Begin typing your search above and press return to search.

IAS Arun Pithode : कौन हैं MP कैडर के IAS अरुण पिथोड़े ? CAQM में मिली ये अहम जिम्मेदारी, जानिए क्या कहते हैं सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए पिथोड़े

IAS Arun Pithode : तरुण पिथोड़े को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग में मेंबर सेक्रेट्री बनाया गया है।

IAS Arun Pithode : कौन हैं MP कैडर के IAS अरुण पिथोड़े ? CAQM में मिली ये अहम जिम्मेदारी, जानिए क्या कहते हैं सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए पिथोड़े
X
By Meenu Tiwari

IAS Arun Pithode, : केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े को केंद्र में संयुक्त सचिव या समकक्ष पद के लिए पैनल में शामिल किया है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीतियां बनाने के लिए एमपी कैडर के ईमानदार और बेहद ही सरल-सुलझे हुए आईएएस अधिकारी तरुण पिथोड़े को केंद्र सरकार ने एक नई और अहम् जिम्मेदारी मिली है.


तरुण पिथोड़े को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) में मेंबर सेक्रेट्री बनाया गया है। पिथोड़े अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में अभी मिनिस्ट्री ऑफ एनवायर्नमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज में जॉइंट सेक्रेटरी हैं। बता दें कि वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण पिथोड़े की नियुक्ति को एप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट ने अप्रूवल दे दिया। पिथोड़े अगले पांच साल तक इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। इससे पहले वह राजगढ़, सीहोर, बैतूल और भोपाल के कलेक्टर के रूप में भी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।

कौन हैं तरुण पिथोड़े

तरुण कुमार पिथोड़े मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस हैं। वर्तमान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। पिथोड़े एमपी के छिंदवाड़ा जिले के छोटे इलाके पसरिया से आते हैं। उनकी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हुई। इसके बाद भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।


सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कलेक्टर तक का सफर

पिथोड़े ने अपने करियर की शुरूआत जीई इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया। आईएएस बनने से पहले उन्होंने कुछ समय तक मध्य रेलवे में सहायक सिग्नलिंग और दूरसंचार इंजीनियर के रूप में काम किया। वह बचपन से कलेक्टर बनने का सपना देखा करते थे। इसके लिए उन्होंने 2008 की यूपीएससी की परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर सातवीं और महाराष्ट्र में प्रथम रैंक हासिल करने के बाद कलेक्टर बने।




एसीसी ने 2009 बैच के नामों को मंजूरी दी

यह पैनल कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा पहले लिए गए निर्णयों के बाद बनाया गया है, जिसने 10 फरवरी, 2025 को संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए 2009 बैच के 16 आईएएस अधिकारियों के नामों को मंजूरी दी थी। 24 मार्च, 2025 को चार अतिरिक्त अधिकारियों को पैनल में शामिल किया गया, जिसमें पिथोड़े को शामिल करने से बैच के सेवा रिकॉर्ड को और अधिक मान्यता मिली।

पिथोड़े के शब्द - परीक्षाओं की तैयारी करते समय, हमेशा एक उचित योजना बनाएँ




उन्होंने कहा की "यह एक संतुष्टिदायक अनुभव रहा है। मैं कुछ सार्थक करने के विचार से आया था, और मुझे वह करने का अवसर मिला। मुझे गर्व है कि मैं अपने देश के लिए काम कर सकता हूँ।"

भावी सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए सलाह साझा करते हुए, पिथोड़े ने रणनीतिक योजना, निरंतर सीखने और व्यक्तित्व विकास के महत्व पर जोर दिया-

"परीक्षाओं की तैयारी करते समय, हमेशा एक उचित योजना बनाएँ - अपने विषय और किताबें ध्यान से चुनें, और उत्तर और निबंध लेखन का अभ्यास करें। साथ ही, जिस क्षेत्र में आप जाना चाहते हैं, उसके अनुरूप अपने व्यक्तित्व का विकास करें।"


संयुक्त सचिव स्तर के पद के लिए पात्र

अपने पैनल में शामिल होने के साथ, तरुण पिथोड़े अब संयुक्त सचिव स्तर के पद के लिए पात्र हो गए हैं, जिससे उन्हें केंद्र सरकार में प्रमुख नीति-निर्धारक भूमिकाएँ निभाने का अवसर मिलेगा। उनकी नियुक्ति को उनकी योग्यता, अनुभव और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण माना जा रहा है।


Next Story