Begin typing your search above and press return to search.

Hyderabad Gulzar House Fire: गुलजार हाउस में भीषण आग, 17 की दर्दनाक मौत, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Hyderabad Gulzar House Fire: हैदराबाद के पुराने शहर के बीच स्थित गुलजार हाउस में रविवार सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई गंभीर रूप से झुलसे हैं. मामले में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने शोक जताया है.

गुलजार हाउस में भीषण आग, 17 की दर्दनाक मौत, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
X
By Anjali Vaishnav

Hyderabad Gulzar House Fire: हैदराबाद के पुराने शहर के बीच स्थित गुलजार हाउस में रविवार सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई गंभीर रूप से झुलसे हैं.

स्थानीय लोगों ने शुरू किया राहत कार्य

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की भयावहता के कारण बचाव कार्य कठिन हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

कंप्रेसर ब्लास्ट बना हादसे का कारण

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इमारत में लगे एक एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में विस्फोट के कारण आग लगी. गर्मी के कारण लगातार चल रहे एसी के चलते वायरिंग गर्म होकर चिंगारी फैली, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया.

PM और CM ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से ₹2-2 लाख और घायलों को 50-50 रुपये हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने और घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं. मामले की जांच साउथ जोन पुलिस को सौंपी गई है.

घटनास्थल पर सियासी हलचल, विधायक भी पहुंचे

AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश और डर देखा गया. घटना ने एक बार फिर शहर में पुराने भवनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हादसे में जान गवाने वालों का नाम




Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story