Begin typing your search above and press return to search.

Hyderabad Couple Arrested: 2000 में लाइव स्ट्रीम, 500 में रिकॉर्डेड क्लिप... बेटियों की फीस भरने के लिए मां-बाप बनाते थे खुद की अश्लील वीडियो

Hyderabad Couple Arrested: यह कहानी फिल्म की नहीं बल्कि हैदराबाद के ऐसे शादीशुदा कपल की है जो बेटियों की कॉलेज फीस भरने के लिए शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुए लाइव स्ट्रीमिंग करते थे.

Hyderabad Couple Arrested: 2000 में लाइव स्ट्रीम, 500 में रिकॉर्डेड क्लिप... बेटियों की फीस भरने के लिए मां-बाप बनाते थे खुद की अश्लील वीडियो
X

Hyderabad Couple Arrested

By Neha Yadav

Hyderabad Couple Arrested: तेलंगाना के हैदराबाद से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सून आप सोचने लगेंगे कि आखिर अपनी जरूरत को पूरी करने के लिए कोई आपने इज्जत का सौदा कैसे कर सकता है. यह कहानी फिल्म की नहीं बल्कि हैदराबाद के ऐसे शादीशुदा कपल की है जो बेटियों की कॉलेज फीस भरने के लिए शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुए लाइव स्ट्रीमिंग करते थे.

अश्लील वीडियो बनाने वाले पति पत्नी गिरफ्तार

यह पूरा मामला अंबरपेट के मल्लिकार्जुन नगर का है. शुक्रवार को यहाँ से 41 साल पति और उनकी 37 साल की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. ये कपल शारीरिक संबंध बनाने के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग करते थे. लाइव स्ट्रीमिंग एक मोबाइल ऐप पर की जाती थी. इस दौरान ये अपने चेहरे पर मास्क लगाते थे. इतना ही नहीं ये रिकॉर्ड की गई अश्लील वीडियो क्लिप को भी बेचते थे. कपल ये काम केवल पैसा कमाने के लिए करते थे.

ईस्ट जोन टास्क फोर्स को एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर अंबरपेट इलाके के मलिकार्जुन नगर में स्थित घर पर छापा मारा गया. और फिर पुरुष और महिला को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में हाई डेफिनेशन कैमरे, ट्राइपॉड और रिंग लाइट जैसे उपकरण मिले हैं. इस मामले में पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

आर्थिक जरूरत को पूरी करने के लिए बनाते थे वीडियो

वहीँ, जब पुलिस ने दोनों से जब पूछताछ की, तो पता चला ये कपल अपने आर्थिक जरूरत को पूरी करने के लिए अपने प्राइवेट एक्ट लाइव और रिकॉर्ड वीडियो ऐप पर बेचते थे. दम्पति ऑटो चला कर जीवन यापन करते थे. पति की तबियत ठीक नहीं रहती थी. उनकी दो बेटियां है. दोनों बेटियां मेधावी छात्रा हैं. एक बेटी बी.टेक के दूसरे वर्ष में पढाई कर रही है. जबकि दूसरी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. जिसमें उसे 470 में से 468 अंक मिले हैं. वो कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रही है.

500 रुपये में बेचते थे वीडियो

ऐसे में दोनों बेटियों की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे. और ना ही पति के इलाज के लिए पैसे थे. जिसके बाद उन्होंने लाइव स्ट्रीम का सोचा. और मास्क पहन कर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग करने लगे. लाइव वीडियो की कीमत 2,000 रुपये थी और रिकॉर्ड की गई वीडियो को 500 रुपये में बेचते थे. इससे उनकी अच्छी कमाई हो रही थी.

फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस को शक है इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं. वीडियो खरीदने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. उन्हें भी नोटिस भेजा किया गया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story