Begin typing your search above and press return to search.

क्या आपके भी ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर नहीं है अपडेट? तो कट सकता है बड़ा चालान, सरकार ने बदले ये नियम

केन्दीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से मोबाइल नंबर अपडेट करने का आग्रह किया है। ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पोर्टल पर इसे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। तो आइये जानते है इसके लिए कौन- कौन से दस्तावेज जरुरी है और प्रोसेस।

क्या आपके भी ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर नहीं है अपडेट? तो कट सकता है बड़ा चालान, सरकार ने बदले ये नियम
X

NPG FILE PHOTO

By Ashish Kumar Goswami

नई दिल्ली। आजकल हर जरूरी दस्तावेज में मोबाइल नंबर अपडेट होना बेहद जरूरी हो गया है। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड में नंबर लिंक होता है, वैसे ही अब ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन में भी मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य हो गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH India) ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट कर सभी वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वे अपना मोबाइल नंबर परिवहन और सारथी पोर्टल पर जरूर अपडेट करें।

क्यों जरूरी है ये अपडेट?

दरअसल, मंत्रालय के मुताबिक देश में करीब 45% ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर गलत या पुराना मोबाइल नंबर दर्ज है। इसकी वजह से लोगों को ई-चालान, बीमा, टैक्स, परमिट जैसी जरूरी जानकारी समय पर नहीं मिल पाती। अगर आपका सही मोबाइल नंबर लिंक है, तो आपको हर अपडेट समय पर मिलेगा और DigiLocker या mParivahan ऐप पर डॉक्युमेंट वेरिफाई करना भी आसान हो जाएगा।

मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए क्या चाहिए?

- वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर

- रजिस्ट्रेशन की तारीख

- चेसिस नंबर

- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर

- लाइसेंस धारक की जन्मतिथि

ड्राइविंग लाइसेंस-धारकों तथा पंजिकृत वाहन मालिकों से आग्रह है कि वे अपना मोबाइल नंबर शीघ्र वाहन एवं सारथी पोर्टल पर अपडेट करवा लें।

कैसे करें ऑनलाइन अपडेट?

1. सबसे पहले जाएं [parivahan.gov.in](https://parivahan.gov.in) वेबसाइट पर।

2. वहां आपको एक पॉप-अप स्क्रीन दिखेगी जिसमें मोबाइल नंबर अपडेट करने का विकल्प होगा।

3. दो QR कोड दिए जाएंगे, एक वाहन पोर्टल के लिए और दूसरा सारथी पोर्टल के लिए।

4. QR कोड स्कैन करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

5. अब आपको वाहन या ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।

6. आधार से OTP वेरिफिकेशन करें और नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।

7. सबमिट करते ही आपका नंबर अपडेट हो जाएगा।

अगर ऑनलाइन नहीं हो पा रहा?

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या प्रक्रिया में कोई दिक्कत आ रही है, तो आप नजदीकी RTO ऑफिस जाकर भी यह काम कर सकते हैं। वहां आपको लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब यह प्रक्रिया काफी आसान और डिजिटल हो चुकी है।

ध्यान देने वाली बातें

- जो मोबाइल नंबर आप अपडेट कर रहे हैं, वह आपके नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

- OTP वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल में नेटवर्क और इंटरनेट होना जरूरी है।

- एक बार नंबर अपडेट हो जाने के बाद आप सभी सरकारी नोटिस, चालान और बीमा से जुड़ी जानकारी समय पर पा सकेंगे।

Next Story