Chuhe Bhagane Ka Tarika: चूहों का आतंक खत्म! सिर्फ 10 रुपये में घर से भागेंगे सारे चूहे, अपनाये ये सस्ता देशी जुगाड़
Chuhe Bhagane Ka desi Tarika: घर में चूहों का होना परेशानी का कारण बन जाता है, क्योंकि ये कपड़े, जरूरी कागजात और घरेलू सामान खराब कर देते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय चूहों को भगाने में असरदार साबित होते हैं। ये तरीके आसान, सस्ते और सुरक्षित हैं, जिनसे आप अपने घर को चूहों से सुरक्षित रख सकते हैं, जानिए कौनसे हैं वो घरेलू तरीके।

Chuhe Bhagane Ka Tarika: बारिश के मौसम में तापमान में बदलाव और भारी गंदगी के चलते बिमारियों का होना आम बात है। इनमें सबसे अहम् किरदार चूहें भी निभाते है, जिनसे बाहर की गन्दगी घर के भीतर आती है। इन चूहों द्वारा बनाये गए सुरंगों में (बील) में साप, बिच्छू जैसे अन्य जीवों के घुसने का खतरा भी बना रहता है।
वही, लोग इनसे बचने के लिए कई प्रकार के चूहें मारने की दवाई और कई तरह के अलग-अलग तरीके अपनाते है। लेकिन चूहों का आतंक लगातार जारी रहता है। ऐसे में अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है, कियोंकि आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है। जिसे करने से आपके घरों में चूकों का आतंक खत्म हो जायेगा।
बेकिंग सोडा वाला बिस्किट ट्रिक
सबसे पहले एक बिस्किट लें, उस पर आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालें, फिर कुछ बूंदें विनेगर की डालें जिससे हल्का झाग बनेगा। अब थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर फैला दें। ये बिस्किट चूहों को आकर्षित करेगा, लेकिन जब वे इसे खाएंगे तो उनके पेट में गैस बनेगी और बेचैनी के कारण वे घर से बाहर भाग जाएंगे। इसे घर के कोनों, दरारों और किचन के नीचे रखें, लेकिन बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
पिपरमिंट ऑयल का कमाल
पिपरमिंट ऑयल की तेज खुशबू चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। रूई में पिपरमिंट ऑयल डालकर चूहों के आने-जाने वाले रास्तों पर रखें या पानी में मिलाकर स्प्रे बनाकर छिड़क दें। चूहे तुरंत भाग जाएंगे।
अमोनिया का तीखा वार
एक कप अमोनिया में दो कप पानी मिलाकर घोल बनाएं और चूहों के बिलों में डाल दें। इसकी तीखी गंध से चूहे दूर भागते हैं।
लहसुन और काली मिर्च का मिश्रण
लहसुन की कलियां पीसकर उसमें काली मिर्च मिलाएं और चूहों के बिल के पास छिड़क दें। इसकी गंध से चूहे घर छोड़ देते हैं।
फिटकरी से चूहों की छुट्टी
फिटकरी की तीखी गंध और स्वाद चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं आता। फिटकरी का पाउडर घर के मेन गेट, कोनों, किचन और अलमारी में छिड़कें। चाहें तो फिटकरी की गोली बनाकर भी रख सकते हैं। पानी में मिलाकर स्प्रे बनाकर चूहों के रास्तों पर छिड़कें। इससे चूहे घर में घुसने की हिम्मत नहीं करेंगे।
सावधानी जरूरी
फिटकरी का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि ये स्किन और आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। रोजाना किचन साफ करें, खाने की चीजें सीलबंद डिब्बों में रखें और दरारों को बंद करें ताकि चूहों को घर में घुसने का मौका ही न मिले।
