Begin typing your search above and press return to search.

Hoshiarpur Bus Accident: पलभर में उजड़ गए कई घर... बस पलटने से 9 लोगों की मौत, आखिर कैसे हुआ ये हादसा?

Hoshiarpur Bus Accident: पंजाब का होशियारपुर(Hoshiarpur Bus Accident) सोमवार को एक दर्दनाक हादसे से दहल उठा. यहाँ यात्रियों से भरी एक निजी बस कार से टकरा गयी और फिर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई.

Hoshiarpur Bus Accident: पलभर में उजड़ गए कई घर... बस पलटने से 9 लोगों की मौत,
X

Hoshiarpur Bus Accident

By Neha Yadav

Hoshiarpur Bus Accident: पंजाब का होशियारपुर(Hoshiarpur Bus Accident) सोमवार को एक दर्दनाक हादसे से दहल उठा. यहाँ यात्रियों से भरी एक निजी बस कार से टकरा गयी और फिर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हैं. इस घटना से कई के परिवार उजड़ गए.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक़, घटना दसूहा-हाजीपुर रोड पर अड्डा सागर के सग्गरां गांव के पास हुआ. एक मिनी बस होशियारपुर के तलवाड़ा से दसूहा जा रही थी. बस में 42 लोग सवार थे. बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. बस सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे दसूहा वाया हाजीपुर जाने के लिए निकली थी. बस तेज रफ़्तार से चल रही थी. इसी बीच बस हाजीपुर-दसूहा मार्ग पर सग्गरां गांव के पास एक कार से टकरा गयी.

दूर तक घिसटती चली गई बस

कार और बस की आमने सामने टक्कर के बाद बस अनियंत्रित हो होकर पलट गयी. बस पलट कर काफी दूर तक घिसटती चली गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद लोग बुरी तरह बस में फंस गए. आसपास के लोग मदद के लिए जुट गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाई गयी. डीसी आशिका जैन और एसएसपी संदीप कुमार मलिक मौके पर पहुंचे. और उनकी निगरानी में राहत-बचाव कार्य चलाया गया. लोगों को बस से निकालने के जीसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा.

9 लोगों की मौत

इस हादसे में 30 से ज्यादा यात्री घायल हैं. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. कई की हालत गंभीर है.इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुईं है. मृतकों में रज्जू बाला (5), मीना (30), लव कुमार (50), गुरमीत राम (65), सतविंदर कौर (55), बलबीर कौर (60), दसूया, संजीव कुमार (30) सुबग रानी (55) गांव सहोरा शामिल हैं. अन्य की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है. बस क्षमता से अधिक लोग सवार थे. जिस वजह से वह अनियंत्रित हो होकर पलट गयी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं.

इधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों के इलाज लिए राशि दी जायेगी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story