Begin typing your search above and press return to search.

Himachal Pradesh Flood: भारी बारिश ने हिमाचल-उत्तराखंड में मचाई तबाही, सैकड़ों लोगों की मौत

Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया. लगातार हुई बारिश की वजह से सरकार का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. बाढ़ की वजह से आम जनता की निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है.

Himachal Pradesh Flood: भारी बारिश ने हिमाचल-उत्तराखंड में मचाई तबाही, सैकड़ों लोगों की मौत
X
By Ragib Asim

Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया. लगातार हुई बारिश की वजह से सरकार का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. बाढ़ की वजह से आम जनता की निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कई लोगों की जानें गई कई अभी भी लापता हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 24 जून से 13 जुलाई तक 91 लोगों की जान चली गई. पिछले पांच दिनों में ही 42 लोगों की जान जा चुकी है.

राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24 जून से 13 जुलाई तक मानसून के मौसम के दौरान हिमाचल प्रदेश में कम से कम 91 लोगों की जान चली गई है. 91 में से 34 मौतें भूस्खलन, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ (Flash Flood) के कारण हुईं. वहीं 1 लोग अभी भी लापता हैं. राज्य में इस मानसून सीजन में अभी तक 2081 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इस बीच हिमाचल के अलग-अलग स्थानों में फंसे पर्यटकों को निकालने का प्रयास जारी है. अब तक करीब 60 हजार से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे और वहां के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण मची भीषण तबाही और जान-माल के नुकसान का जायजा लेंगे. नड्डा शुक्रवार को सुबह 10 बजे मंडी पहुंचेंगे और जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे. वह पंचवक्तत्रा मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी 14-16 जुलाई तक अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर का दौरा करेंगे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story