Begin typing your search above and press return to search.
Bilaspur Bus Accident: मलबे में समा गई 18 जिंदगियां! बिलासपुर में लैंडस्लैड की चपेट में आई बस, 18 की दर्दनाक मौत, जानें हादसे के बाद क्या हुआ?
Balughat Landslide Tragedy: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भयानक बस हादसा (Bus Accident in Himachal Pradesh) हो गया।

Balughat Landslide Tragedy: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भयानक बस हादसा (Bus Accident in Himachal Pradesh) हो गया। NPG के रिपोर्टर के मुताबिक, मरोतन से घुमारवीं जा रही एक प्राइवेट बस बालूघाट (भल्ला पुल) के पास भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आ गई।
बस पर पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरा जिससे वह पूरी तरह मलबे में दब गई। देखते ही देखते इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चियों और एक बच्चे को जिंदा निकाला गया है। इनमें से एक बच्ची की मां की मौत हो चुकी है।
थाटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़े और अपने हाथों से मलबा हटाकर लोगों को निकालने की कोशिश करने लगे। NDRF, SDRF, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें भी थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू हो गया।
कहां हुआ हादसा (Accident Location)
यह हादसा बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्ला पुल) के पास हुआ। यह क्षेत्र पहाड़ियों से घिरा हुआ है और इस समय लगातार बारिश के कारण जमीन कमजोर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से इस इलाके में छोटे-छोटे लैंडस्लाइड्स (Mini Landslides) हो रहे थे, लेकिन मंगलवार को अचानक भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर नीचे गिर पड़े। बस खड्ड के किनारे से गुजर ही रही थी कि उस पर सीधा मलबा गिरा। तेज आवाज और धूल के गुबार से पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।
बस में कितने यात्री थे? (Passengers on Board)
बस में 30 से 35 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बस चालक और परिचालक की भी मौत हो चुकी है। अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 10–12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मलबा हटाने के लिए 8 जेसीबी मशीनें, 5 रेस्क्यू क्रेन, और 40 से ज्यादा कर्मी लगाए गए हैं।
Next Story
