Begin typing your search above and press return to search.

Health Budget 2025: कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं होंगी सस्ती, बजट में हेल्थ सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान

Health Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया है.

MSME Budget 2025 Exclusive: MSME सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान, लोन 5 से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया
X
By Neha Yadav

Health Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया है. कैंसर जैसी अन्य गंभीर बीमारियों की 36 दवाओं को सस्ता कर दिया गया है. कई दवाईयों पर टैक्स में छूट मिलेगी, जिससे दवाईयां सस्ती होंगी. इसके अलावा कैंसर केयर सेंटर खोले जाएंगे. इससे मरीजों को लाभ मिलेगा. तो आइए जानते हैं स्वास्थ्य क्षेत्र में क्या क्या घोषणाएं की गयी है..

कैंसर केयर सेंटर खोले जायेंगे

वित्तमंत्री सीतारमण ने हर जिले में कैंसर देखभाल केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है. सरकार अगले 3 वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना की सुविधा प्रदान करेगी. फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में 200 ऐसे सेंटर खोला जायेगा. इससे मिडिल क्लास और गरीब लोगों को फायदा होगा.

कैंसर की 36 दवा होगी सस्ती

कैंसर, दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को राहत प्रदान करने के लिए 36 दवाओं के शुल्क से पूरी तरह छूट दी जाएगी. बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट वाली दवाओं की लिस्ट में जोड़ा जाएगा. छह जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पांच फीसदी की जाएगी.

दवा होगी टेक्स मुक्त

37 और दवाओं और 13 नए औषध कंपनियों द्वारा चलाए जाने वाले रोगी सहायता कार्यक्रमों के अंतर्गत विशिष्‍ट औ‍षधियां और दवाएं बुनियादी सीमा शुल्‍क में छूट दी जाएगी. इसमें पूरी तरह से छूट दी जाएगी.

अस्पतालों में बढ़ेगी सीट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है, आगामी साल मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मेडिकल की 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी. अगले पांच साल में कुल मिलाकर 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी.

मेडिकल टूरिज्म पर फोकस

बजट में मेडिकल टूरिज्म पर भी फोकस किया है. भारत में मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा उपलब्ध करवाया जाएगा. मेडिकल टूरिज़्म का मतलब है जब लोग किसी अन्य देश में इलाज करवाने के लिए यात्रा करते हैं. भारत में मेडिकल टूरिज्म का कल्चर काफी बढ़ गया है. इंडिया मेडिकल का खर्च काफी सस्ता है. जिसके चलते विदेशों से यहां इलाज कराने के लिए लोग आते हैं. जिससे देश की अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है.

मेडिकल टूल्स हुई सस्ती

सरकार ने कई मेडिकल टूल्स की कीमतें कम करने का ऐलान किया है. मेडिकल उपकरण सस्ते होने से इलाज का खर्च कम हो जाएगा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story