Begin typing your search above and press return to search.

Hathras Satsang Stampede: नारायण साकार हरि बाबा का पेपर लीक माफिया से संबंध! जानिए कैसे हुआ खुलासा?

Hathras Satsang Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras in Uttar Pradesh) में मंगलवार को सत्संग के बाद मची भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hathras Satsang Stampede: नारायण साकार हरि बाबा का पेपर लीक माफिया से संबंध! जानिए कैसे हुआ खुलासा?
X
By Ragib Asim

Hathras Satsang Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras in Uttar Pradesh) में मंगलवार को सत्संग के बाद मची भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद अपने आप को भगवान का अवतार बताने वाले भोले बाबा और नारायण साकार हरि बाबा (Bhole Baba and Narayan Sakar Hari Baba) का राजस्थान कनेक्शन भी सामने आया है। राजस्थान से भी बड़ी संख्या में अनुयाई नारायण साकार हरि बाबा से जुड़े हुए थे और वह दौसा में कई बार दरबार लगते थे।

राजस्थान के दौसा शहर के गोविंद देव मंदिर के पास एक मकान में नारायण साकार हरि बाबा ने अपना आश्रम बना रखा था। जहां वह महीने में 4 बार यहां पर दरबार लगाते थे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते थे। यह दरबार पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन के मकान में लगता था, गत फरवरी के महीने में जब एसओजी ने हर्षवर्धन के ठिकानों पर दबिश दी। उस दौरान दौसा के इस आवास पर भी रेड की गई। इस दौरान यहां नारायण साकार हरि बाबा का दरबार मिला। हालांकि एसओजी की दबिश के बाद यहां भोले बाबा का दरबार नहीं लगा। उसके बाद से इस मकान को सीज कर दिया गया है। बता दें कि पेपर लीक मामले का आरोपी हर्षवर्धन इसी दरबार की आड़ में पेपर लिखकर रैकेट चलाता था।

एसओजी की रेड के बाद बाबा ने यहां कोई दरबार नहीं लगाया है, यह मकान बंद है। हालांकि यहां अभी टेंट लगे हुए हैं, जिनके बाहर एक बोर्ड लगा था जिस पर लिखा है कि बाबा अभी निज प्रवास पर हैं। कॉलोनी वाले लोग यह बताते हैं कि इस आश्रम में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी। आश्रम के बाहर उनकी अलग से सिक्योरिटी फोर्स कड़ा पहरा देती थी और केवल हर्षवर्धन का यहां आना-जाना था। जब नारायण हरि बाबा यहां दरबार लगाते थे, उनके प्राइवेट गार्ड आश्रम के आसपास और पूरे रास्ते में तैनात रहते थे, जिसके कारण कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती थी।

जानकारी के अनुसार, एसओजी ने जब यहां दबिश दी और इस आश्रम को सीज किया तब से कॉलोनीवासी भी काफी खुश हैं क्योंकि यहां किसी भी प्रकार के अनधिकृत लोगों की आवाजाही नहीं है। फरवरी महीने में जब एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में इस आश्रम में दबिश दी गई थी। यहां 4 घंटे तक सर्च अभियान चला था और एसओजी को इस आवास से अलग-अलग परीक्षाओं की आंसर शीट और कई डॉक्यूमेंट मिले थे। नारायण हरि बाबा ने दौसा के कांदोली के पास पिछले नवंबर महीने में एक बड़ा प्रवचन का कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में भी हाथरस की तरह ही भारी भीड़ उमड़ी थी, NH 21 पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली थी।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story