Haryana Murder Case: साइको लेडी किलर की खैफनाक कहानी, सुंदर बच्चों की हत्या कर मनाती थी जश्न, 4 मासूमों की ले चुकी थी जान...
Haryana Murder Case: हरियाणा के पानीपत से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है. जिसने सबको हिला कर रख दिया है. सुंदर बच्चों से जलन में एक लेडी साइको किलर ने इस तरह वारदात को अंजाम दिया जो सोचने पर मजबूर (Panipat Children Murder Case) कर देगी.

Haryana Murder Case: पानीपत: हरियाणा के पानीपत से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है. जिसने सबको हिला कर रख दिया है. सुंदर बच्चों से जलन में एक लेडी साइको किलर ने इस तरह वारदात को अंजाम दिया जो सोचने पर मजबूर (Panipat Children Murder Case) कर देगी. लेडी साइको किलर पूनम (Lady Psycho Killer Poonam) ने एक के बाद एक 4 बच्चों की हत्या कर दी. जिसमे उसका खुद का एक बेटा भी शामिल था. वह बच्चों को इसलिए मारती थी, क्योंकि उसे सुंदर बच्चों से जलन होती थी.
सुंदर बच्चों से होती थी जलन
पूरा मामला साल 2023 से 2025 का है. साइको किलर महिला का नाम पूनम है. वह सोनीपत के भावड गांव की रहने वाली है और उसके पति का नाम नवीन है. पूनम कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए पास थी. शादी के बाद उसने सोनीपत से बीएड भी पूरी की. पूनम जितनी चेहरे से मासूम दिखती थी उतनी ही खौफनाक इरादे उसके दिल थी. वह एक साइको थी, वह खूबसूरती से जलती थी. उसे लगता था उससे सुंदर कोई नहीं होना चाहिए. उसे खूबसूरत बच्चों को देखकर तनाव होने लगता था. वह सूंदर दिखने वाले बच्चों को रास्ते से हटा दिया करती थी.
चार बच्चों को मार डाला
दरअसल, यह पूरी वारदात शुरू हुई साल 2023 से. जब उसने हत्या की पहली वारदात को अंजाम दिया. पूनम से सोनीपत के बोहड़ गांव में ननद की छोटी-सी बेटी को मार डाला. उसने बच्ची को बाथरूम में ले जाकर पानी के टब में डुबाकर मार डाला. और सबके ऐसे रोइ जैसे यह हादसा था. इसी तरह उसके बाद उसने अपने तीन साल के बेटे की भी पानी में डुबाकर हत्या कर दी. इसके बाद 2025 में उसने मायके में अपने भाई की बेटी यानी भतीजी की भी उसी तरह हत्या कर दी. किसी को भी उसपर शक नहीं हुआ.
कैसे हुआ खुलासा
हर बार की तरह उसने दिसंबर, 2025 पानीपत के नौल्था गांव में जेठानी की 6 साल की बेटी विधि को मार डाला. और रो धो कर हादसे होने का ड्रामा किया. लेकिन इस बार किस्मत ने साथ नहीं दी. बच्ची के परिजनों को शक हुआ. क्युकी जिस टब में डूबने से उसकी मौत हुई विधि की साइज़ से छोटी थी. जिसके बाद दादा सेवानिवृत एसआई पाल सिंह ने पानी में डुबोकर बच्ची की हत्या करने के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया. शक पूनम पर गया. पुलिस ने जांच की और पूनम को हिरासत में लिया. पूनम से सख्ती से पूछताछ की गयी. जिसमे उसने अपना गुनाह कुबूल किया. उसने बताया, उसे खूबसूरत बच्चों से जलन होती थी. वह सभी बच्चों को पानी में डुबाकर मारती थी. ताकि यह हादसा लगे और तसल्ली हो जाए कि बच्चा मर गया है. इतना ही नहीं हत्या के बाद वह जश्न मनाती थी. फ़िलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
