Begin typing your search above and press return to search.

IPS Y Puran Kumar Update: लंबी छुट्टी पर भेजे गए हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर, आज परिवार से मिलेंगे परिवार राहुल गांधी, जानिए अब तक क्या हुआ?

पूरन कुमार सुसाइड केस में हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए। सुसाइड नोट में 13 अफसरों के नाम, एफआईआर दर्ज। राहुल गांधी आज परिवार से मिलेंगे।

IPS Y Puran Kumar Update: लंबी छुट्टी पर भेजे गए हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर, आज परिवार सेर मिलेंगे परिवार राहुल गांधी, जानिए अब तक क्या हुआ?
X
By Ragib Asim

IPS Y Puran Kumar Update: हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को सोमवार देर रात हरियाणा सरकार ने लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में परिजनों के आरोप और बढ़ते राजनीतिक दबाव में सरकार बैकफुट आ गई थी। आप बता दें कि पूरन कुमार के सुसाइड नोट में जिन 13 अधिकारियों के नाम लिखे गए थे, उन सभी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

क्या है पूरन कुमार सुसाइड केस?

7 अक्टूबर को 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने रोहतक स्थित घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में सर्विस गन से आत्महत्या कर ली थी।सुसाइड से पहले सीनियर IPS ने आठ पेज के सुसाइड नोट में उन्होंने 13 वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न, जातिगत भेदभाव और करियर खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया था।
इनमें प्रमुख नाम हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, पूर्व मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद और एसीएस राजीव अरोड़ा के नाम शामिल हैं।

परिवार के आरोपों के बाद बड़ा कदम

पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पूरन कुमार ने डीजीपी और अन्य अफसरों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने एफआईआर में नामजद अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, वे पोस्टमॉर्टेम और अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं देंगी। इसी के बाद सरकार ने रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया को पद से हटा दिया और अब डीजीपी कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। जांच पूरी होने तक उनके सभी अधिकार सहायक डीजीपी को सौंपे गए हैं।

राहुल गांधी आज मिलेंगे पीड़ित परिवार से

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज (14 अक्टूबर) चंडीगढ़ में वाई पूरन कुमार के परिवार से मिलेंगे। वे श्रद्धांजलि देने और परिजनों को सांत्वना देने के लिए पूरन कुमार के घर जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी, विपक्षी नेताओं और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी परिवार से मुलाकात की थी।

घटना का सिलसिला

पूरन कुमार ने आत्महत्या से एक दिन पहले अपनी वसीयत तैयार की थी, जिसमें उन्होंने पूरी संपत्ति पत्नी अमनीत के नाम कर दी थी। उन्होंने लिखा था मैं अब और नहीं सह सकता, जिन्होंने मुझे इस स्थिति में पहुंचाया, वही मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। घटना के समय अमनीत जापान में मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल में थीं। उन्होंने अपने पति को 15 बार कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। बेटी अमुल्या ने घर पहुंचकर बेसमेंट में पिता का शव देखा।

सरकार ने दिए सख्त जांच के संकेत

हरियाणा के सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पूरा कैबिनेट परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने खुद निर्देश दिए हैं कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी हो। बेदी ने कहा परिवार के किसी भी सदस्य के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। रोहतक एसपी को परिवार की मांग पर हटाया गया है, और अब डीजीपी को भी छुट्टी पर भेजा गया है।

डीजीपी कपूर का कार्यकाल

शत्रुजीत कपूर ने 16 अगस्त 2023 को हरियाणा के डीजीपी का पदभार संभाला था। वे इससे पहले राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के डीजी रहे और कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच का हिस्सा रहे। कपूर सीबीआई में भी संवेदनशील मामलों की जांच कर चुके हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story