Begin typing your search above and press return to search.

दिवाली पर बुजुर्गों को बड़ा तोहफा! सरकार ने बढ़ाई बुढ़ापा पेंशन योजना की राशि, अब हर महीने 3000 की जगह मिलेंगे इतने रुपये

Budhapa Pension Scheme: धनतेरस और दीवाली के शुभ अवसर पर लाखों बुजुर्गों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने बुढ़ापा पेंशन योजना की राशि में इजाफा किया है।

दिवाली पर बुजुर्गों को बड़ा तोहफा! सरकार ने बढ़ाई बुढ़ापा पेंशन योजना की राशि, अब हर महीने 3000 की जगह मिलेंगे इतने रुपये
X

 Budhapa Pension Scheme

By Ashish Kumar Goswami

चंडीगढ़। हरियाणा में बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने की खुशी में पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें सीएम नायब सैनी भी बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आये हुए थे, जहाँ उन्होंने बुजुर्गों के बुढ़ापा पेंशन योजना की राशि में 200 रुपए बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।

जिसके अनुसार अब हरियाणा के वृद्ध पेंशन धारकों को अब तीन हजार रूपये की जगह 3200 की पेंशन राशि प्राप्त होगी। इसके साथ ही नवंबर माह में खाते में जनवरी से अक्टूबर के बढ़े हुए पैसे यानी 2000 रुपये और आएंगे। इसका मतलब हुआ कि बुजुर्गों के खाते में नवंबर महीने में 5200 रुपये आ सकते हैं।

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए सरकार ने बुढ़ापा पेंशन योजना राशि की सौगात दी हुई है। इसके तहत उन्हें प्रति माह तक़रीबन 3000 रूपये खाते में डाले जाते है, वहीं अब इस योजना की राशि में बढ़ोतरी होने के बाद 3200 रूपये खाते में आएंगे।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको हरियाणा का नागरिक होने बहुत जरुरी है, इसके साथ ही पति पत्नी की कुल सालाना आय तक़रीबन तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। वही, अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी से रिटायर्ड है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ

अगर आप हरियाणा के नागरिक है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप सामाजिक न्याय विभाग के ऑफिस जाकर आवेदन फॉर्म फील करके जमकर सकते है। इसके आलावा यदि आपके पास ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट अंत्योदय सरल पर जाकर New User के तौर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

आप चाहें तो ऑनलाइन भी फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल पोर्टल अंत्योदय सरल पर जाकर New User के तौर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद Apply for Service पर जाकर 'View All Available Service' पर क्लिक करें। यहां बुढ़ापा पेंशन के विकल्प को चुनें और फॉर्म भरें।

Next Story