Begin typing your search above and press return to search.

Haryana Accident News: देर रात कोहरे के चलते नहर में गिरी गाड़ी, 1 की मौत 11 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Haryana Accident News:हरियाणा के फतेहाबाद में बड़ा हादसा हो गया. देर रात कोहरे की वजह से एक क्रूजर गाड़ी नहर में जा गिरी. इस हादसे में एक की मौत हो गयी है. जबकि 11 लोग लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

Accident
X

 Accident

By Neha Yadav

Haryana Accident News: हरियाणा के फतेहाबाद में बड़ा हादसा हो गया. देर रात कोहरे की वजह से एक क्रूजर गाड़ी नहर में जा गिरी. इस हादसे में एक की मौत हो गयी है. जबकि 11 लोग लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक़, घटना फतेहाबाद जिले के रतिया के सरदारेवाला के समीप भाखड़ा नहर की है. महमड़ा गांव के रहने वाले लोग पंजाब के फाजिल्का क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहाँ से रात करीब 10 बजे क्रूजर गाड़ी से वापस लौट रहे थे. गाड़ी में ड्राइवर समेत 14 लोग सवार थे. देर रात और ठंड के वजह से धुंध जयादा तह. धुंध अधिक होने के कारण यह गाड़ी गांव सरदारेवाला के भाखड़ा नहर के पास अनियंत्रित हो गयी और नहर में जा गिरी.

गाड़ी का ड्राइवर जरनैल सिंह समय रहते ही गाड़ी से कूद गया था. ड्राइवर जरनैल सिंह ने शोर मचाना शुरू किया और सभी को घटना की जानकारी दी. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और आसपास के गांवों के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी के बाद रतिया पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है. देर रात तक रेस्कयू ऑपरेशन चलाया गया.

पुलिस ने 10 साल के बच्चे को बाहर निकाल लिया है और 55 वर्षीय बलबीर सिंह का शव मिला है. बलबीर सिंह के शव को बरामद कर लिया है. उसके शव को सिविल अस्पताल में रखवाया दिया गया है. वहीँ बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार सुबह से फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है.

क्रूजर कार में सवार सभी लोगों की पहचान हो गयी है. जिसमे जरनैल सिंह (40) पुत्र बाज सिंह वासी गांव महमडा और अरमान उम्र 11 साल पुत्र जसविंदर वासी महमडा दोनों सुरक्षित है. बलवीर सिंह पुत्र बग्गा सिंह वासी महमडा की मौत हो गई है. जो लापता है उनमें जसविंदर सिंह (35) साल पुत्र कुलवंत सिंह वासी रिओद पंजाब जिला मानसा, झंडो बाईं (65) साल बाज सिंह वासी महमडा, छिरा बाई गांव सरपाली थाना लोहा पंजाब जिला मानसा, तारो बाईं (60) पत्नी चंद सिंह वासी महमडा, जगीरो बाई (45) साल पत्नी अंग्रेज सिंह वासी गांव महमडा, लखविंदर कौर पत्नी रविन्द्र सिंह वासी महमडा , सहज दीप पुत्र रविन्द्र सिंह वासी महमडा, कनतो बाईं (45) साल पुत्र जगसीर वासी फतेहपुर पंजाब जिला मानसा, सजना (12) साल पुत्री जसविंदर सिंह वासी महमडा, रविन्द्र कौर (35) साल पत्नी जसविंदर सिंह वासी महमडा शामिल है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story