Begin typing your search above and press return to search.

Harsh Mander NGO News: FCRA उल्लंघन मामले में पूर्व IAS हर्ष मंदर के NGO ‘अमन बिरादरी’ के दफ्तर पर छापे, जानें पूरा मामला

Harsh Mander NGO News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (IAS) और मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के ठिकानों पर छापा मारा है। ये कार्रवाई हर्ष मंदर के एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।

Harsh Mander NGO News: FCRA उल्लंघन मामले में  पूर्व IAS हर्ष मंदर के NGO ‘अमन बिरादरी’ के  दफ्तर पर छापे, जानें पूरा मामला
X
By Ragib Asim

Harsh Mander NGO News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (IAS) और मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के ठिकानों पर छापा मारा है। ये कार्रवाई हर्ष मंदर के एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। CBI ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की है। इससे पहले मंदर के NGO 'अमन बिरादरी' के खिलाफ CBI ने मामला दर्ज किया था।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, "हम उनके आवास और सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज (CES) के कार्यालय में तलाशी ले रहे हैं।" बता दें कि CES मंदर द्वारा संचालित थिंक टैंक है। छापे पर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने लिखा, 'CBI हर्ष मंदर के घर और कार्यालय पर छापेमारी कर रही है। वह सबसे सज्जन, मानवीय और उदार कार्यकर्ताओं में से एक रहे हैं, जिन्होंने कमजोरों और गरीबों के लिए अथक प्रयास किया है।'

मंदर के NGO के खिलाफ मार्च, 2023 में गृह मंत्रालय ने CBI जांच के आदेश दिए थे। आरोप थे कि मंदर ने FCRA नियमों का उल्लंघन कर अपने NGO के लिए विदेशी दान लिया था। इसके बाद जून में गृह मंत्रालय ने CES का FCRA लाइसेंस भी रद्द कर दिया था। मंत्रालय ने कहा था कि मंदर लगातार विभिन्न मीडिया प्रकाशनों में स्तंभ और लेख लिखते रहते हैं, इसलिए उन्होंने FCRA की धारा 3 का उल्लंघन किया है।

'अमन बिरादरी' की वेबसाइट के मुताबिक, ये एक धर्मनिरपेक्ष, शांतिपूर्ण, न्यायपूर्ण और मानवीय दुनिया के लिए लोगों का अभियान है। इसका उद्देश्य गांव और जिला स्तर पर संस्थाओं के निर्माण के माध्यम से अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच सहिष्णुता, बंधुत्व, सम्मान और शांति के बंधन को मजबूत करना है। इसके लिए विभिन्न पृष्ठभूमि, जाति, भाषा समूह और पंथ को मानने वाले लोगों में मुख्य रूप से युवाओं और महिलाओं को एकजुट किया जाता है।

कौन हैं हर्ष मंदर?

मंदर बतौर IAS करीब 20 साल तक मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में सेवाएं दे चुके हैं। 2002 में गुजरात दंगों के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और सामाजिक काम करने लगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में वे राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (NSC) के सदस्य रहे। वे 25 से अधिक किताबें लिख चुके हैं। उनकी गिनती देश के शीर्ष स्तंभकार, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ताओं में होती है। मंदर अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में पढ़ा चुके हैं।


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story