Begin typing your search above and press return to search.

Happy Friendship Day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर अपने जिगरी दोस्त को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरी, आखिरी वाली लाइन तो रुला देगी!

Happy Friendship Day 2025: हर रिश्ते की अपनी एक अहमियत होती है, लेकिन दोस्ती... ये वो रिश्ता है जो बिना खून के, खून से भी गहरा होता है। यह न किसी लालच से बनता है, न किसी शर्त पर चलता है।

Happy Friendship Day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर अपने जिगरी दोस्त को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरी, आखिरी वाली लाइन तो रुला देगी!
X
By Ragib Asim

Happy Friendship Day 2025:हर रिश्ते की अपनी एक अहमियत होती है, लेकिन दोस्ती... ये वो रिश्ता है जो बिना खून के, खून से भी गहरा होता है। यह न किसी लालच से बनता है, न किसी शर्त पर चलता है। फ्रेंडशिप डे 2025 का मौका है 3 अगस्त को और ऐसे में क्यों न अपने सबसे प्यारे दोस्तों को भेजें कुछ ऐसा जो उनके दिल को छू जाए?

हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे, इस बार 3 अगस्त को पड़ रहा है। इस मौके पर आप अपने दोस्तों को शायरी और मैसेज के ज़रिए अपने जज़्बात बयां कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 10 बेहद खास और दिल छू लेने वाली शायरी, जो आपके जिगरी दोस्त को स्पेशल फील करवाएंगी।

Friendship Day 2025 Shayari Collection

1.

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,

दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का,

यह कोई पल भर की जान-पहचान नहीं,

दोस्ती वादा है उम्रभर निभाने का।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

2.

तेरे जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं,

तेरी यादों को भुला पाना आसान नहीं,

कुछ लोग कहते हैं दोस्ती को तौल कर देखो,

मगर तेरी कीमत लगाना मेरे बस की बात नहीं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

3.

सच्चे दोस्त फूलों की तरह होते हैं,

जो खुशबू बिखेरते हैं और मन को महकाते हैं,

हर मोड़ पर साथ देने वाले दोस्त,

जिंदगी को खुशनुमा बनाते हैं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

4.

तेरी दोस्ती का एहसान ज़िंदगी भर रहेगा,

तेरा साथ मेरी सांसों में बसा रहेगा,

भुला न सकेंगे हम उस प्यारी दोस्ती को,

जब तक ये दिल धड़कता रहेगा।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

5.

हर मोड़ पर तुम्हारा इंतज़ार करेंगे,

दोस्ती में हदों को पार करेंगे,

अगर साथ चाहिए ज़िंदगी भर का,

तो वादा है हम हर पल तैयार रहेंगे।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

6.

तू मिले या ना मिले, ये तो मुक़द्दर की बात है,

मगर सच्ची दोस्ती कभी अधूरी नहीं होती,

वो दिल से निभाई जाती है,

किस्मत से नहीं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

7.

दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,

दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है,

कोई रूठ भी जाए तो दिल नहीं दुखाते,

क्योंकि दोस्ती में भी थोड़ी नादानी होती है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

8.

कभी हंसाती है, कभी रुलाती है,

कभी-कभी पास होकर भी तड़पाती है,

यह दोस्ती भी अजीब रिश्ता है,

कभी भूले से भी भूल नहीं पाती है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

9.

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,

दुनिया के ग़मों को भी जानते हैं हम,

आप जैसे दोस्तों का सहारा है,

तभी तो आज भी मुस्कुराना जानते हैं हम।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

10.

साथ चलने का वादा न सही,

साथ निभाने की चाह तो रख,

जिंदगी भर न सही,

एक लमहा दोस्त बन के निभा तो सही।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story