Hamirpur News: हमीरपुर में बदमाश को गिरफ्तार करने गए पुलिस अफसर पर फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिसमें चौकी इंचार्ज के हाथ में गोली लग गई है।

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिसमें चौकी इंचार्ज के हाथ में गोली लग गई है। बता दें कि अवैध असलहा लहराते हुए अपराधी का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी। घटना में घायल चौकी इंचार्ज को कानपुर रिफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने चौकी इंचार्ज को गोली मारने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया।
जानिए क्या है पूरा मामला
हमीरपुर जिले में कुरारा थानाक्षेत्र के पतारा गांव में करीब छह दिन पूर्व अपराधी शंभू कुशवाहा का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल होने के मामले की जांच के लिए पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने झांड़ि में छिपे बदमाश पर फायरिंग की मुठभेड़ के बीच चौकी इंचार्ज सुरेंद्र यादव घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है , जहां से कानपुर रेफर कर दिया है। बता दें कि गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चार थानों की पुलिस कांबिंग में जुटी, पुलिस ने चौकी इंचार्ज पर फायर करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
चौकी इंचार्ज पर अपराधी ने बरसाई गोली
तारा गांव निवासी शंभू कुशवाहा का करीब छह दिन पहले तमंचा लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। मामले की जांच में कुरारा थाने के पतारा गांव स्थित चौकी इंचार्ज सुरेंद्र यादव अपने साथियों के साथ रात करीब 8 बजे दबिश देने गए थे। तभी झाड़ियों में छुपे बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। एक गोली चौकी इंचार्ज के बाएं बाजू में लगी। इससे वह मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। चौकी इंचार्ज को चिकित्सकों ने उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है।
