Gurugram Restaurant News: माउथ फ्रेशनर खाने के बाद लोगों ने की खून की उल्टियां, मामले में रेस्टोरेंट मैनेजर गिरफ्तार, मालिक फरार
Gurugram Restaurant News: हरियाणा के गुरुग्राम में रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से पांच लोगों की तबियत बिगड़ गई और सभी खून की उल्टियां करने लगे.
Gurugram Restaurant News: हरियाणा के गुरुग्राम में रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से पांच लोगों की तबियत बिगड़ गई और सभी खून की उल्टियां करने लगे. इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट ला फोरेस्टा कैफे के मैनेजर गगनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि होटल का मालिक अभी भी फरार है.
माउथ फ्रेशनर खाने के बाद हुई उल्टियां
जानकारी के मुताबिक़, यह घटना खेड़की दौला सेक्टर 90 के ला फॉरेस्टा कैफे की है. शिकायतकर्ता अंकित कुमार अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट में खाना खाने गए हुऐ थे.खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट के कर्मियों ने माउथ फ्रेशनर लाकर दी. अंकित को छोड़ सभी ने सभी माउथ फ्रेशनर खाया. माउथ फ्रेशनर खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. जिन्होंने माउथ फ्रेशनर खाया उनके मुँह से खून आने लगा. मुँह में जकल होने लगी. साथ ही उल्टियां होने लगीं. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती गया. सभी को देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
रेस्टोरेंट का मैनेजर गिरफ्तार
वहीं इस मामले में डॉक्टरों ने बताया कि माउथ फ्रेशनर की जगह लोगों को ड्राई आइस खाने को दिया गया है. जो कि खतरनाक होता है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और रेस्टोरेंट के मैनेजर गगनदीप को गिरफ्तार कर लिया. जबकि रेस्टोरेंट का मालिक अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.