Gurugram Restaurant News: गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ी, मुँह से निकलने लगा खून, देखें Video
Gurugram Restaurant News: हरियाणा के गुरुग्राम से बेहद डरावना और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम के एक नामी रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ गयी. लोगों के मुँह से खून आने लगा और जलन होने लगी.
Gurugram Restaurant News: हरियाणा के गुरुग्राम से बेहद डरावना और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम के एक नामी रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ गयी. लोगों के मुँह से खून आने लगा और जलन होने लगी. इस मामले में 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
माउथ फ्रेशनर खाने के बाद बिगड़ी तबियत
जानकारी के मुताबिक़, यह घटना खेड़की दौला सेक्टर 90 के ला फॉरेस्टा कैफे का है. शिकायतकर्ता अंकित कुमार अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गए हुए थे. 2 मार्च की रात 9.30 बजे कित कुमार अपनी पत्नी नेहा सबरवाल, दोस्त माणिक गोइंका अपनी पत्नी प्रीतिका और दीपक अरोड़ा अपनी पत्नी हिमानी के साथ ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट में गए हुए थे. सभी ने रेस्टोरेंट में खाना खाया. खाना खाने के बाद रेस्तरां के कर्मियों ने माउथ फ्रेशनर लाकर दी. अंकित को छोड़ सभी ने सभी माउथ फ्रेशनर खाया. माउथ फ्रेशनर खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. जिन्होंने माउथ फ्रेशनर खाया उनके मुँह से खून आने लगा. मुँह में जकल होने लगी. साथ ही उल्टियां होने लगीं.
पीड़ितों को दी गयी ड्राई आइस
अंकित का कहना है रेस्टोरेंट प्रबंधन ने हमारी कोई सहायता नहीं की. तब इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. जिनमे से दो की हालत हालत गंभीर है. डॉक्टर का कहना है माउथ फ्रेशनर में ड्राई आइस थी, जो चीज पांचों लोगों ने खाई थी वो ड्राई आइस है. यह खतरनाक होता है.
मामले की जांच जारी
वहीँ ड्राई आइस मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर गगन शर्मा का कहना है कि रेस्टोरेंट में हम ड्राई आइस नहीं रखते हैं. हमें फंसाने की कोशिश की जा रही है. हम पीड़ितों को मुआवाजा देने को तैयार है. इधर पुलिस ने धारा 120बी, 328 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच कर रही है.