Radhika Yadav murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने मारी 3 गोली, मौत, वजह जान कर उड़ जायेंगे होश
Radhika Yadav murder: गुरुग्राम से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर सुशांत लोक फेज-2 में एक पिता ने अपनी ही 25 वर्षीय बेटी, राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव, को गोलियों से भून दिया।

Radhika Yadav murder: गुरुग्राम से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर सुशांत लोक फेज-2 में एक पिता ने अपनी ही 25 वर्षीय बेटी, राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव, को गोलियों से भून दिया। वजह बेहद चौंकाने वाली थी- राधिका की Instagram Reels बनाने की आदत।
घर में ही चली गोलियां, तीन लगीं, मौके पर मौत
घटना दोपहर क़रीब 12 बजे की है जब सेक्टर-57 स्थित उनके घर में राधिका और उसके पिता के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ा तो पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन राधिका को लगीं। राधिका की मौके पर ही मौत हो गई।
Instagram Reels बना झगड़े की वजह
पुलिस के अनुसार, राधिका इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय थीं और नियमित रूप से वीडियो रील्स बनाकर पोस्ट करती थीं। आरोपी पिता को यह बात नागवार गुजर रही थी। उनका मानना था कि बेटी की सोशल मीडिया उपस्थिति परिवार की “इज्जत” को नुकसान पहुंचा रही है। इसी बात को लेकर पिछले कई हफ्तों से घर में तनाव था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार भी जब्त
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पिता को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है और IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक उभरती हुई खिलाड़ी थी राधिका
राधिका यादव को टेनिस में गहरी रुचि थी। उन्होंने राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीती थीं और अपने सोशल मीडिया पर अपने खेल, फिटनेस और मोटिवेशनल वीडियो भी साझा करती थीं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय था और हजारों फॉलोअर्स उन्हें फॉलो करते थे।
