Begin typing your search above and press return to search.

Gurugram Restaurant News: कीड़े वाला सलाद! IAS के खाने में निकला कैटरपिलर, इस फेमस Restaurant में खाने गए थे खाना

Gurugram Restaurant News: गुरुग्राम के नामी रेस्टोरेंट के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. एक आईएएस अधिकारी के खाने में कैटरपिलर निकला है.

Gurugram Restaurant News: कीड़े वाला सलाद!
X

Gurugram Restaurant News

By Neha Yadav

Gurugram Restaurant News: अच्छे स्वाद और गुणवत्ता वाला खाना खाने के लिए महंगे रेस्टोरेंट में जाते हैं. लेकिन क्या हो जब वहां ही गड़बड़ निकल जाए. गुरुग्राम के नामी रेस्टोरेंट के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. एक आईएएस अधिकारी के खाने में कैटरपिलर निकला है. जिसकी पूरे इलाके चर्चा की जा रही है.

रिटायर्ड IAS अधिकारी के खाने में निकला कीड़ा

जानकारी के मुताबिक़, रिटायर्ड IAS अधिकारी शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-15 स्थित 32 माइलस्टोन परिसर में स्थित लक्जरी Celeste Restaurant में खाना खाने गए थे. यहां उन्हें ग्रीन सलाद सर्व किया गया था. ग्रीन सलाद खाने के दौरान प्लेट में कुछ ऐसा निकला जिसे देख अधिकारी के होश उड़ गए. सलाद में कैटरपिलर मिला. इस पर IAS दम्पति ने रेस्टोरेंट प्रबंधन से सवाल किया लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

वीडियो वायरल

इसके बाद उन्होंने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कीड़े को देखा जा सकता है साथ ही एक महीअल वीडियो में कह रही है जब रेस्टोरेंट बाजार से दोगुने दामों पर सामान बेच रहे है तो ऐसी लापरवाही कैसे कर सकते हैं.

वहीँ इसकी लिखित शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की गयी. शिकायत मिलते ही फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारी ने संज्ञान लिया और मौके पर पहुंच कर पनीर, काजू, पीनट्स और हरी चटनी के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा.

रेस्टोरेंट प्रबंध को नोटिस जारी

रेस्टोरेंट की जांच में पता चला गंदगी और साफ-सफाई की गंभीर अनियमितताएं पाई गईं है. सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा था. विभाग की तरफ से रेस्टोरेंट को नोटिस भी जारी किया गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्तरां प्रबंधन को 10 दिनों के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज़, जैसे कि कीट नियंत्रण रिकॉर्ड और FSSAI खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story