Begin typing your search above and press return to search.

Gujarat News: गोधरा में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 4 की मौत, 11 घायल

Gujarat News: गुजरात के पंचमहल जिले के गढ़ गांव के पास दाहोद-गोधरा राजमार्ग पर मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई और 11 यात्री घायल हो गए।

Gujarat News: गोधरा में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 4 की मौत, 11 घायल
X
By Npg

Gujarat News: गुजरात के पंचमहल जिले में गोधरा शहर के पास एक राजमार्ग पर मंगलवार को निजी लग्ज़री बस एक खड़ी बस से टकरा गई, जिससे 4 यात्रियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

गोधरा के अनुमंडल मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह जयतावत ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे दाहोद-गोधरा राजमार्ग पर हुई, जब इंदौर जा रही एक बस तकनीकी समस्या के कारण सड़क के किनारे रुकी थी और उसकी मरम्मत की जा रही थी.

उन्होंने कहा, "दाहोद से आ रही एक अन्य लग्ज़री बस का चालक आगे खड़ी बस को नहीं देख सका और उसने अपने वाहन से खड़ी बस में टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो महिलाएं और दो बच्चे समेत चार यात्रियों की मौत हो गई." घटना में 11 अन्य यात्रियों को चोटें आईं. अधिकारी ने कहा कि उनमें से नौ का गोधरा के एक सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को चिकित्सा सहायता के लिए वडोदरा रेफर किया गया है.

Next Story