Begin typing your search above and press return to search.

Gujarat Plane Crash: गुजरात के अमरेली में प्लेन क्रैश, विमान उड़ा रहे पायलट की मौत, रिहायशी इलाके में गिरा विमान

Gujarat Plane Crash: गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शास्त्री नगर के गिरिया रोड इलाके में दिल्ली की निजी विमानन अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान क्रैश हो गया, जिसमें ट्रेनी पायलट अनिकेत महाजन की मौत हो गई।

Gujarat Plane Crash: गुजरात के अमरेली में प्लेन क्रैश, विमान उड़ा रहे पायलट की मौत, रिहायशी इलाके में गिरा विमान
X
By Ragib Asim

Gujarat Plane Crash: गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शास्त्री नगर के गिरिया रोड इलाके में दिल्ली की निजी विमानन अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान क्रैश हो गया, जिसमें ट्रेनी पायलट अनिकेत महाजन की मौत हो गई। हादसा दोपहर 12:30 बजे हुआ, जब विमान एक पेड़ से टकराकर रिहायशी इलाके में एक खाली प्लॉट पर गिरा और आग का गोला बन गया। इस हादसे ने न सिर्फ स्थानीय लोगों में दहशत फैलाई, बल्कि विमानन सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आइए, जानते हैं इस हादसे की पूरी कहानी और इसके पीछे के कारण।

क्या हुआ हादसा?

विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट, अमरेली के इस ट्रेनिंग विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान को अनिकेत महाजन अकेले उड़ा रहे थे, जो अपनी पांचवीं सोलो उड़ान पर थे। अमरेली पुलिस अधीक्षक संजय खरात के अनुसार, विमान अज्ञात कारणों से 12:30 बजे के आसपास गिरिया रोड के पास क्रैश हो गया। विमान पहले एक पेड़ से टकराया, फिर खाली प्लॉट पर गिरा, जिसके बाद उसमें आग लग गई। फायर ऑफिसर एचसी गढ़वी ने बताया, “हमें 12:52 बजे हादसे की सूचना मिली। हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका।”

अनिकेत महाजन एक युवा ट्रेनी पायलट थे, जिन्होंने इससे पहले 4 सोलो उड़ानें सफलतापूर्वक पूरी की थीं। विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने बताया कि उनका प्रशिक्षण एकल विमानों पर चल रहा था, और अनिकेत ने हर बार सुरक्षित उड़ान भरी थी। लेकिन उनकी पांचवीं उड़ान उनकी आखिरी साबित हुई। हादसे के बाद सामने आए वीडियो में विमान के मलबे से धुआं और आग की लपटें उठती दिखीं, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी।

रिहायशी इलाके में टला बड़ा हादसा

हादसा शास्त्री नगर के रिहायशी इलाके में हुआ, लेकिन सौभाग्यवश विमान एक खाली प्लॉट पर गिरा, जिसके कारण कोई अन्य हताहत नहीं हुआ। अमरेली कलेक्टर अजय दहिया ने बताया, “विमान ने एक पेड़ को टकराया, जिसके कारण यह रिहायशी क्षेत्र में ज्यादा नुकसान नहीं कर सका।” स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान अचानक नीचे आया और जोरदार धमाके के साथ क्रैश हुआ, जिससे आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे की जांच शुरू

अमरेली पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को भी सूचित किया गया है, जो तकनीकी खराबी या अन्य कारणों की पड़ताल करेगा। डिप्टी एसपी चिराग देसाई ने कहा, “विमान विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का था, और इसे अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे। हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं।” प्रारंभिक जानकारी में तकनीकी खराबी को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

गुजरात में लगातार दूसरे महीने हादसा

यह गुजरात में पिछले एक महीने में दूसरा ट्रेनिंग विमान हादसा है। मार्च 2025 में मेहसाणा के उचारपी गांव में एक निजी एविएशन अकादमी का ट्रेनिंग विमान क्रैश हुआ था, जिसमें एक महिला ट्रेनी पायलट घायल हो गई थी। उस हादसे का कारण भी तकनीकी खराबी बताया गया था। इसके अलावा, 3 अप्रैल 2025 को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट जामनगर के पास क्रैश हुआ था, जिसमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई थी। ये हादसे विमानन सुरक्षा और ट्रेनिंग प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।

विमानन प्रशिक्षण और सुरक्षा पर सवाल

गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, मेहसाणा, राजकोट, और अमरेली जैसे शहरों में कई फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (FTO) सक्रिय हैं, जो कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) और प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) की ट्रेनिंग देते हैं। सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार, गुजरात में 12 से ज्यादा FTO हैं, जहां हर साल 300-400 ट्रेनी दाखिला लेते हैं। ये अकादमियां स्पेना 152 और 172 जैसे छोटे विमानों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन हाल के हादसों ने विमानों की मेंटेनेंस, ट्रेनिंग प्रोटोकॉल, और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े किए हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story