Begin typing your search above and press return to search.

Gujarat Flood News: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, 15 की मौत, 20000 लोग सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाए गए

Gujarat Flood News: गुजरात लगातार भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में आ गया है। यहां बीते 2 दिनों में बाढ़ के चलते 15 लोगों की मौत हो गई है। राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा और वडोदरा समेत 6 जिलों में सेना को तैनात किया गया है।

Gujarat Flood News: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, 15 की मौत, 20000 लोग सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाए गए
X
By Ragib Asim

Gujarat Flood News: गुजरात लगातार भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में आ गया है। यहां बीते 2 दिनों में बाढ़ के चलते 15 लोगों की मौत हो गई है। राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा और वडोदरा समेत 6 जिलों में सेना को तैनात किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में गुजरात के 250 तहसीलों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद करीब 23,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

राज्य में 14 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और 22 राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) टीमों को तैनात किया गया हैं। 27 अगस्त की शाम तक 1,696 लोगों को बचाया गया और 23,871 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मछुआरों को 30 अगस्त तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं। सभी प्राथमिक स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य का एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 34 राज्य राजमार्ग और 636 दूसरी सड़कें बाढ़ के चलते प्रभावित हुई हैं। बाढ़ से 30 ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। 9 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि 4 ट्रेनों को गंतव्य स्थल से पहले ही रोका गया है और 2 की शुरुआती स्टेशन बदला गया है। कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

मौसम विभाग ने 28 और 29 अगस्त को गुजरात के 27 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, पंचमहल, छोटाउदेपुर, भरूच, नर्मदा सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक राज्य में भारी बारिश के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।

बाढ़ के हालातों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। पटेल ने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री ने भारी बारिश की स्थिति के संबंध में मुझसे बातचीत की और राहत और बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गुजरात को केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक समर्थन और सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।'

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story