Begin typing your search above and press return to search.

Gujarat Firecracker Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 18 लोगों की जलकर मौत, कई घायल, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

Gujarat Firecracker Factory Blast: गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर में विस्फोट हो गया. जिससे भीषण आग लग गई. इस हादसे में 18 लोगों की जलकर मौत हो गयी है.

Gujarat Firecracker Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 18 लोगों की जलकर मौत, कई  घायल,  बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
X
By Neha Yadav

Gujarat Firecracker Factory Blast: गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर में विस्फोट हो गया. जिससे भीषण आग लग गई. इस हादसे में 18 लोगों की जलकर मौत हो गयी है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक़, घटना बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में धुनवा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री की है. मंगलवार को महिला पुरुष एवं बच्चों समेत 30 से अधिक लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे. सुबह करीब 9 बजे बॉयलर में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयानक था इमारत की छत का एक हिस्सा उड़ गया. बॉयलर फटने से फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. आग देखते देखते इसकी चपेट में आ गए.

18 लोगों की मौत, कई घायल

वहीँ, इस धमाके से वहां काम कर रहे सभी लोग इसकी चपेट में आ गए. इसकी सूचना तत्काल पुलिस और दमकल की टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी को मलबे से निकालने के काम शुरू किया गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतक मजदुर मध्यप्रदेश के बताये जा रहे हैं. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. उनकी तलाश की जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

बनासकांठा SP अक्षयराज मकवाना ने बताया कि "घटना में 18 लोगों की मृत्यु हो गई है. स्लैब के ढह जाने से लोगों की मृत्यु हुई है. हमने FIR दर्ज की है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.."

पटाखा बेचने का था लाइसेंस

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, बॉयलर में तकनीकी खराबी के चलते विस्फोट हुआ है. फैक्ट्री में पटाखे होने के कारण आग तेजी से फैल गया. इधर पटाखा फैक्ट्री को बड़ा अपडेट सामने आया है. ये फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है. बताया जा रहा है कि पटाखा बेचने का लाइसेंस लिया गया. जबकि यहां पटाखे बनाए भी जा रहे थे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुःख

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है. "गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से मध्यप्रदेश के श्रमिकों की असामयिक मृत्यु तथा गंभीर घायल होने का दुखद समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रदेश सरकार घायल श्रमिकों व मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है. दुर्घटना के संबंध में गुजरात सरकार के साथ सतत संपर्क किया जा रहा है. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story