Begin typing your search above and press return to search.

Gujarat Bridge Accident: महिसागर नदी पर बना पुल ढहा, कई गाड़ियां नदी में गिरीं, अब तक 9 लोगों की मौत, कई लोग लापता

Gujarat Bridge Accident: गुजरात में बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार सुबह महिसागर नदी पर बने वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल का एक हिस्सा अचानक टूट गया. इसके चलते कई वाहन नदी में गिर गए.

Gujarat Bridge Accident
X

Gujarat Bridge Accident

By Neha Yadav

Gujarat Bridge Accident: गुजरात में बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार सुबह महिसागर नदी पर बने वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल का एक हिस्सा अचानक टूट गया. इसके चलते कई वाहन नदी में गिर गए. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

गंभीरा पुल ढहा

जानकारी के मुताबिक़, घटना बुधवार, 9 जुलाई सुबह करीब 7:30 बजे की है. वडोदरा जिले के पादरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल जो करीब 43 साल पुरानी है. यह पूल वडोदरा और आणंद को जोड़ती है. बुधवार की सुबह अचानक 7.30 बजे पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. पुल का पूरा स्लैब दो खंभों (पायर्स) के बीच से टूटकर गिर गया. पुल गिरने से कई वाहं नदी में समा गए. करीब दो ट्रक समेत 5 गाड़ियां नदी में गिर गयी. एक टैंकर अभी भी पुल पर लटका हुआ है

9 लोगों की मौत

इस घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया. इस दुर्घटना में 9 लोगों की जान चली गई है. सभी के शव निकाल लिए गए हैं. 6 लोग घायल हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. जिन्हे ढूंढा जा रहा है. गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान जारी है. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया(Vadodara Collector Anil Dhamelia) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, "आज सुबह गंभीरा पुल का ये हिस्सा ढह गया. दो ट्रक, एक पिकअप गाड़ी, एक इको, एक ऑटो रिक्शा गिर गए हैं. बचाव अभियान जारी है. स्थानीय तैराक, नावें, नगर निगम की टीम तुरंत पहुंच गई. बाकी प्रशासन, NDRF की टीमें तैनात हैं।. बचाव कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. अब तक 9 शव निकाले हैं. 6 लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है."

मुख्यमंत्री ने दुःख जताया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा, "आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के 23 स्पैन में से एक के ढहने से हुई त्रासदी दुखद है. मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ. वडोदरा कलेक्टर से बात करके घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने और प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय नगरपालिका और वडोदरा नगर निगम की अग्निशमन टीम नावों और तैराकों के साथ दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यों में जुटी हुई है, साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव अभियान में शामिल हो गई है.

मुख्यमंत्री ने दिए घटना की जाँच के आदेश

सड़क निर्माण विभाग को इस दुर्घटना की तत्काल जाँच के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए, मुख्य अभियंता - डिज़ाइन और मुख्य अभियंता - दक्षिण गुजरात और पुल निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाले दो अन्य निजी इंजीनियरों की एक टीम को तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर पुल ढहने के कारणों और अन्य तकनीकी मामलों की प्रारंभिक जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

कांग्रेस ने उठाये सवाल

इस घटना पर कांग्रेस ने दुःख जताया है. साथ ही राज्य सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट करकहा. "गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूट गया. इस हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए, जिसके चलते कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व कई लोग घायल हैं. कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीध्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ये हादसा 'गुजरात मॉडल' के नाम पर हुए जमकर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है."

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story