Begin typing your search above and press return to search.

Guinea Football Match Violence: फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, PM ने की हिंसा की निंदा

Guinea Football Match Violence:

Guinea Football Match Violence: फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, PM ने की हिंसा की निंदा
X
By Neha Yadav

Guinea Football Match Violence: पश्चिमी अफ्रीकी(West African) के देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान बवाल मच गया. यहाँ बड़ा हादसा हुआ है. मैच के दौरान फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गयी है.

जानकारी के मुताबिक़, रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन'ज़ेरेकोर में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. जहाँ बड़ी संख्या में लोग मैच देखने पहुंचे थे. इसी बीच फैंस के बीच झड़प हो गयी. जिससे वहां भगदड़ मच गया. इस झड़प के चलते 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है. बताया जा था है गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन'जेरेकोर पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी.

चिकित्सा स्रोतों ने पुष्टि की कि "लगभग 100 लोग मारे गए हैं", क्षेत्र का अस्पताल और मुर्दाघर पूरी तरह से भरा हुआ है. एक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि , "जहाँ तक नज़र जाती है, शव पंक्तिबद्ध हैं, और कई शव पूरे गलियारे में बिखरे हुए हैं". घटना का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमे लोग हिंसा करते नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने की निंदा

गिनी के प्रधानमंत्री बाह ओरी(Prime Minister Bah Ory) ने हिंसा की निंदा की है. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सरकार उन घटनाओं की निंदा करती है जिनके कारण आज दोपहर नेज़ेरेकोरे में लेबे और नेज़ेरेकोरे की टीमों के बीच फुटबॉल मैच ख़राब हो गया. भगदड़ के दौरान, पीड़ितों को दर्ज किया गया. क्षेत्रीय अधिकारी आबादी के बीच शांति और शांति बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सरकार स्थिति के घटनाक्रम पर नजर रख रही है और शांति बनाए रखने की अपनी अपील दोहराती है ताकि घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने में अस्पताल सेवाएं बाधित न हों. शहर के नैतिक अधिकारियों से भी सामाजिक शांति की बहाली में योगदान देने के लिए कहा गया है. सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर सभी प्रासंगिक जानकारी एकत्र करने के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story