Begin typing your search above and press return to search.

New GST Rates: शैंपू-साबुन से लेकर हॉर्लिक्स तक सस्ते, HUL ने घटाए दाम, देखें नई प्राइस लिस्ट

GST Rate Cut: 22 सितंबर से HUL के शैंपू, हॉर्लिक्स, किसान जैम और लाइफबॉय साबुन होंगे सस्ते। जानें कितनी घटी कीमतें और कब से लागू होंगे नए रेट।

New GST Rates: शैंपू-साबुन से लेकर हॉर्लिक्स तक सस्ते, HUL ने घटाए दाम, देखें नई प्राइस लिस्ट
X
By Ragib Asim

GST Rate Cut, HUL Price Drop: दिवाली से पहले मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है। देश की नामी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने GST Rate Cut लागू होने से पहले ही अपने कई पॉपुलर प्रोडक्ट्स की कीमतें घटा दी है। अब शैंपू, हॉर्लिक्स, जैम और साबुन जैसे डेली यूज के सामान पहले से सस्ते मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक, नए दाम 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगे।

कौन-कौन से प्रोडक्ट हुए सस्ते?
HUL की ओर से जारी प्राइस लिस्ट के मुताबिक....
Dove Shampoo (340 ML: अब 435 (पहले 490)
Horlicks (200 GM Jar): अब 110 (पहले 130)
Kissan Jam (200 GM Pack): अब 80 (पहले 90)
Lifebuoy Soap (4 Pack × 75 GM): अब 60 (पहले 68)
पुराने स्टॉक पर भी बदलेगा MRP
कंपनी का कहना है कि नया स्टॉक बाजार में पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं सरकार ने कंपनियों को यह सुविधा दी है कि वे 31 दिसंबर 2025 तक पुराने स्टॉक पर भी नया MRP लगा सकते हैं। इससे ग्राहकों को सही दाम पर प्रोडक्ट मिलेगा और बाजार में ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी।
त्योहारों से पहले बड़ी राहत
त्योहारों के सीजन में शैंपू, साबुन और हॉर्लिक्स जैसे जरूरी सामान सस्ते होने से उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा। सरकार का भी मानना है कि GST दरों में बदलाव से न सिर्फ ग्राहकों की जेब पर असर कम होगा, बल्कि बाजार में भरोसा और पारदर्शिता (Transparency) भी बनी रहेगी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story