Begin typing your search above and press return to search.

GST New Slab 2025: GST में आने वाला है बड़ा बदलाव! दूध-रोटी से लेकर गाड़ियां तक, क्या होगा सस्ता और महंगा? देखें पूरी लिस्ट

GST New Slab 2025: सरकार 5% और 40% टैक्स रेट वाला नया सिस्टम लाने जा रही है। जानें कौन-सी चीजें होंगी सस्ती और कौन-सी महंगी।

GST New Slab 2025: GST में आने वाला है बड़ा बदलाव! दूध-रोटी से लेकर गाड़ियां तक, क्या होगा सस्ता और महंगा? देखें पूरी लिस्ट
X
By Ragib Asim

GST New Slab 2025: भारत की टैक्स प्रणाली में बड़ा सुधार होने जा रहा है। सरकार जल्द ही गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को नए ढांचे में पेश कर सकती है। इस बार चर्चा है कि दो लेवल टैक्स सिस्टम और 40% तक का नया टैक्स स्लैब लागू किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में इसका इशारा भी दिया था। सूत्रों के मुताबिक, GST काउंसिल की बैठक 3-4 सितंबर को होगी, जिसमें इन बदलावों पर चर्चा होगी। अंतिम फैसला काउंसिल ही लेगी।

अगर नए प्रस्ताव पास होते हैं, तो कई चीजों पर टैक्स दर घटकर 5% या 0% हो जाएगी।

कृषि और उर्वरक

फर्टिलाइजर एसिड, बायो-पेस्टीसाइड (18%/12% से घटकर 5%)

  • सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड
  • ट्रैक्टर और उनके पार्ट्स (इंजन, गियरबॉक्स, टायर आदि)
  • ड्रिप सिंचाई प्रणाली और कृषि मशीनें
  • रिन्यूएबल एनर्जी
  • सोलर कूकर, सोलर वॉटर हीटर

ऊर्जा उपकरण और उनके पार्ट्स (12% से 5%)

  • कपड़ा और हैंडीक्राफ्ट
  • सिंथेटिक धागे, कालीन, रबर थ्रेड (12% से 5%)
  • टेराकोटा, बैग, पर्स, मूर्तियां (12% से 5%)

स्टेशनरी

  • पेंसिल, रबर, मैप, एटलस, एक्सरसाइज बुक (12%/5% से 0%)
  • ज्योमेट्री बॉक्स, कलर बॉक्स (12% से 5%)

स्वास्थ्य और दवाइयां

  • 30 से ज्यादा कैंसर दवाएं (12% से 0%)
  • दुर्लभ बीमारी की दवाएं (5% से 0%)
  • बाकी दवाइयां (12% से 5%)
  • मेडिकल ऑक्सीजन, गॉज, बैंडेज, ग्लव्स (12% से 5%)
  • एक्स-रे डिवाइस, थर्मामीटर, मेडिकल इक्विपमेंट (18% से 5%)

खाने-पीने की चीजें

  • मक्खन, घी, दूध उत्पाद (12% से 5%)
  • सूखे मेवे, नमकीन, मिठाई, जूस (12% से 5%)
  • पेस्ट्री, बिस्किट, आइसक्रीम (18% से 5%)
  • पैक्ड नारियल पानी, सॉसेज, कंडेंस्ड मिल्क

कंज्यूमर गुड्स

  • टूथपेस्ट, शैम्पू, साबुन (18% से 5%)
  • साइकिल, छतरी, बर्तन, खिलौने (12% से 5%)

क्या होगा महंगा?

कपड़े और जूते

₹2,500 से ज्यादा कीमत वाले कपड़े और जूते (12% से 18%)

पेट्रोलियम व केमिकल

  • मैन-मेड मेंथॉल
  • पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन, कोयला बेड मीथेन

लग्जरी और बड़ी गाड़ियां

  • 1200cc से ऊपर इंजन और 4000mm लंबाई वाली गाड़ियां (28% से 40%)
  • स्टेशन वैगन, रेसिंग कार
  • निजी हवाई जहाज, यॉट, हेलिकॉप्टर
  • 350cc से बड़ी मोटरसाइकिलें
  • रिवॉल्वर, पिस्टल और सिगार

28% से 18% आने वाली चीजें

अच्छी खबर यह है कि सीमेंट, एंबुलेंस, छोटी कारें, तीन-पहिया वाहन और AC, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर टैक्स घट सकता है।

अगर ये प्रस्ताव लागू होते हैं तो रोज़मर्रा के इस्तेमाल की चीजें जैसे दूध, दवा, कपड़े, किताबें और खाने-पीने के सामान सस्ते हो जाएंगे। वहीं, लग्जरी गाड़ियां, पिस्टल, यॉट और महंगे कपड़े-जूते महंगे हो सकते हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story