Begin typing your search above and press return to search.

Salary-Pension Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सैलरी और पेंशन करेक्शन पर मुहर, जानिए किसे मिलेगा फायदा

Government Employees News: केंद्र सरकार ने PSGICs और नाबार्ड कर्मचारियों के वेतन संशोधन को मंजूरी दी है। RBI और नाबार्ड पेंशनभोगियों की पेंशन भी बढ़ेगी। करीब 46 हजार कर्मचारियों और 46 हजार से ज्यादा पेंशनर्स को लाभ।

salary and pension hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सैलरी और पेंशन करेक्शन पर मुहर, जानिए किसे मिलेगा फायदा
X
By Ragib Asim

Government Employees News: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी राहत का एलान किया है। 23 जनवरी को लिए गए फैसले के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों (PSGICs) और नाबार्ड के कर्मचारियों के वेतन संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के पेंशनभोगियों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले से कुल मिलाकर करीब 46,322 कर्मचारियों और 46,830 पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलने वाला है।

साधारण बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को बड़ा फायदा
सरकार के फैसले के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से प्रभावी माना जाएगा। कुल वेतन बिल में 12.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जिसमें मौजूदा मूल वेतन और महंगाई भत्ते पर 14 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है। इस संशोधन का लाभ इन कंपनियों के कर्मचारियों को मिलेगा:
नेशनल इंश्योरेंस
न्यू इंडिया एश्योरेंस
ओरिएंटल इंश्योरेंस
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
जीआईसी
एआईसीआईएल
इन कंपनियों के कुल 43,247 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा 1 अप्रैल 2010 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए एनपीएस योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। पारिवारिक पेंशन को भी अब सभी के लिए समान रूप से 30 प्रतिशत की दर से संशोधित किया गया है।
नाबार्ड कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत
नाबार्ड के कर्मचारियों के लिए वेतन और भत्तों में संशोधन 1 नवंबर 2022 से लागू होगा। ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ के कर्मचारियों के वेतन में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इससे करीब 3,800 वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही नाबार्ड के उन पेंशनभोगियों की पेंशन में भी सुधार किया गया है जो 1 नवंबर 2017 से पहले सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें अब पूर्व-आरबीआई नाबार्ड सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बराबर लाया गया है। इस संशोधन से सरकार पर सालाना करीब 170 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।
RBI पेंशनभोगियों के लिए 10% पेंशन बढ़ोतरी
सरकार ने RBI के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए पेंशन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी है। यह संशोधन 1 नवंबर 2022 से प्रभावी माना जाएगा और मूल पेंशन व महंगाई राहत पर आधारित होगा।
इस फैसले के बाद बेसिक पेंशन में 1.43 गुना का प्रभावी सुधार होगा। इससे कुल 30,769 लाभार्थियों को फायदा मिलेगा, जिनमें 22,580 पेंशनभोगी और 8,189 पारिवारिक पेंशनभोगी शामिल हैं।
सरकार पर कितना आएगा खर्च
सरकार के अनुसार इन सभी संशोधनों को लागू करने पर:
बीमा कंपनियों के लिए कुल खर्च लगभग 8,170.30 करोड़ रुपये होगा, जिसमें 5,822.68 करोड़ रुपये एरियर के लिए हैं। RBI पेंशन संशोधन पर कुल 2,696.82 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा, जिसमें 2,485.02 करोड़ रुपये एकमुश्त एरियर शामिल है। सरकार का कहना है कि इन फैसलों से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई के दौर में आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story