Begin typing your search above and press return to search.

Gourav Vallabh Resign: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन हैं गौरव वल्लभ?

Gourav Vallabh Resign: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर 2 पन्नों के पत्र में इस्तीफा देने का कारण भी बताया है।

Gourav Vallabh Resign: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन हैं गौरव वल्लभ?
X
By Ragib Asim

Gourav Vallabh Resign: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर 2 पन्नों के पत्र में इस्तीफा देने का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है और नए भारत की आकांक्षाओं को समझ नहीं पा रही है, जिसके चलते वे इस्तीफा दे रहे हैं।

गौरव ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के रवैये पर लिखा, "अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के स्टैंड से मैं क्षुब्ध हूं। मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं। पार्टी के इस स्टैंड ने मुझे हमेशा असहज किया, परेशान किया। पार्टी और गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं और पार्टी का उस पर चुप रहना, उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है।"

गौरव ने कहा, "पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर को गाली दे सकता हूं, इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से आपसे मिले स्नेह के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।"

गौरव ने कहा, "इन दिनों कांग्रेस गलत दिशा में आगे बढ़ रही है। एक ओर हम जाति आधारित जनगणना की बात करते हैं और दूसरी ओर हिंदू समाज के विरोधी नजर आ रहे हैं। ये कार्यशैली जनता के बीच पार्टी को एक धर्म विशेष के ही हिमायती होने का भ्रामक संदेश दे रही है। ये कांग्रेस के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी के स्टैंड से असहज महसूस कर रहा हूं।"

जानिए, कौन हैं गौरव वल्लभ?

गौरव ने MCom की पढ़ाई की है और वे चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) भी हैं। वे जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर में प्रोफेसर भी रहे हैं। उनके पास क्रेडिट रिस्क असेसमेंट में डॉक्टरेट की उपाधि है। हाल ही में गौरव ने राजस्थान के उदयपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन 32,000 वोटों से हार गए थे। इससे पहले वे जमशेदपुर से भी विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन यहां से भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story