Begin typing your search above and press return to search.

Gopalganj News: गोपालगंज में मुहर्रम के दौरान बड़ा हादसा, ताजिया जुलूस के दौरान 11 लोग करंट लगने से झुलसे

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकालने के दौरान करंट की चपेट में आने से यह हादसा हुआ.

Gopalganj News: गोपालगंज में मुहर्रम के दौरान बड़ा हादसा, ताजिया जुलूस के दौरान 11 लोग करंट लगने से झुलसे
X
By Ragib Asim

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकालने के दौरान करंट की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया करंट लगने से 11 लोग झुलस गए. जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में ताजिया जुलूस निकाला जा रहा था.

इस दौरान गांव के कई युवक हाथों में लाठी और हरे पेड़ की टहनियां लेकर जुलूस में शामिल हुए. यह जुलूस धर्मचक गांव मिलान के लिए जा रही थी. इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार केवीए बिजली के तार के संपर्क में जुलस में शामिल युवक हाथों में लाठी और हरे पेड़ की टहनियां आ गईं, जिससे कि 11 लोग करंट की चपेट में आने से घायल हो गए.

घटना के बाद डीएम और एसपी घायलों का हालचाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे वहां उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की. घटना में घायल 11 लोगों में से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

गंभीर रुप से झुलसे इकबाल अली को गोपालगंज से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. त्योहार के अवसर पर घटी इस घटना के बाद इलाके में मायूसी का माहौल है. हालांकि पुलिस द्वारा यह बात भी कही जा रही है कि पुल पर जुलूस लेकर पहुंचे लोगों को चौका मिलान करने के लिए रोका गया. बावजूद इसके कुछ लोग पुल पर चौका मिलान करने लगे.

इस दौरान उनके हाथ में लिए गए हरे बांस, पेड़ की टहनी और दूसरी डंडे जैसी चीज हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गई, जिससे की यह घटना हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से घटना में जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का इलाज जारी है. वहीं एक की हालत गंभीर होने के कारण गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story