Gold-Silver Price Today 19 December 2023: सोना-चांदी के दाम में गिरावट, चांदी के बढ़े दाम, जानें क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट
Gold-Silver Price Today 19 December 2023: वैश्विक बाजार में कमजोर खरीदारी के चलते सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई तो वहीं चांदी की कीमत थोड़ी सी बढ़ गई.
Gold-Silver Price Today 19 December 2023: वैश्विक बाजार में कमजोर खरीदारी के चलते सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई तो वहीं चांदी की कीमत थोड़ी सी बढ़ गई. आज (18 दिसंबर) सोना 80 रुपये सस्ता हुआ जबकि चांदी 50 रुपये महंगी हो गई. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 56,934 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,110 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 74,420 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
MCX पर सोने-चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 0.31 प्रतिशत यानी 193 रुपये गिरकर 61,999 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 0.90 फीसदी यानी 64 रुपये की गिरावट के बाद 74,461 रुपये पर आ गया है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.04 फीसदी यानी 0.90 डॉलर के इजाफे के बाद 2036.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की की कीमत 0.25 प्रतिशत यानी 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी/किग्रा
- ग्वालियर 56,861 62,030 74,360
- कोहिमा 57,063 62,250 74,620
- नोएडा 56,824 61,990 74,300
- पोर्ट ब्लेयर 57,081 62,270 74,640
- जोधपुर 56,797 61,960 74,270
महानगरों में सोने-चांदी की कीमतें
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,733 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 74,160 रुपये प्रति किग्रा पर चल रहा है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 56,824 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 61,990 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,290 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,733 तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 61,890 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,200 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 56,971 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 74,510 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.