Gold Silver Rate Today, 10 June2023: आज़ सोने के भाव में फिर से आई बड़ी गिरावट, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट
Gold Silver Rate Today, 10 June2023: अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण साबित होने जा रही है। सोना इन दिनों अपने उच्चतम लेवल से काफी सस्ते में बिक रहा है।
Gold Silver Rate Today, 10 June2023: अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण साबित होने जा रही है। सोना इन दिनों अपने उच्चतम लेवल से काफी सस्ते में बिक रहा है। वैसे भी शादियों की बेला के चलते सर्राफा मार्केट में ग्राहकों की भीड़ काफी बढ़ती जा रही है, जिससे बिक्री के स्तर में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है।
अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें। अगर आपने थोड़ी भी देर की तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। कीमत हाई लेवल स्तर से करीब 2,000 रुपये कम चल रही है। जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर आने वाले दिनों में इसकी कीमतें काफी बढ़ सकती हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर बढ़िया मौका है। यहां 22 कैरेट वाला गोल्ड 55750 रुपये प्रति तोला दर्ज किया जा रहा है, जबकि 24 कैरेट का रेट 60830 रुपये प्रति दस ग्राम है। मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 55600, जबकि 24 कैरेट 60650 रुपये प्रति तोला देखने को मिल रहा है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 55600 रुपये प्रति तोला दर्ज किया जा रहा है, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 60680 रुपये है। वहीं, एमपी की राजधानी राजधानी भोपाला में 22 कैरेट सोने का प्राइस 56,430 रुपये, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की जा रही है।
जानिए सोने की शुद्धात में अंतर
सर्राफा मार्केट में 22 और 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत अलग-अलग तय की जाती है। इसकी वजह कि दोनों की गुणवत्ता में अंतर होता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध माना जाता है। इसके साथ ही 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्द रहता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदने के यह बढ़िया मौका है, क्योंकि इस बार बजट में कस्टम ड्यूटी चार्ज बढ़ाया गया था, जिसके बाद सोना अभी और भी महंगा हो सकता है।