Begin typing your search above and press return to search.

GDP Growth: एसएंडपी ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया

GDP Growth: एसएंडपी ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया
X
By yogeshwari varma

नई दिल्ली, 28 नवंबर। एसएंडपी रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान पहले के 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.4 फीसदी कर दिया है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के एशिया-प्रशांत के मुख्य अर्थशास्त्री लुइस कुइज़ ने एक शोध नोट में कहा, "हमने इस वित्तीय वर्ष के लिए अपने अनुमान को संशोधित किया है। मजबूत घरेलू मांग ने उच्च खाद्य मुद्रास्फीति और कमजोर निर्यात से होने वाली बाधाओं को दूर कर दिया है।"

हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने अगले वित्तीय वर्ष (2024-25) में विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को पहले के 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है।

चालू वित्तीय वर्ष (2023-24) के लिए एसएंडपी का अनुमान अन्य एजेंसियों की तरह ही है, लेकिन फिर भी सरकार और आरबीआई के 6.5 प्रतिशत के अनुमान से कम है।

आईएमएफ, विश्व बैंक, एडीबी और फिच को लगता है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.3 प्रतिशत रहेगी।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत और अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़ी।

दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े इस सप्ताह के अंत में जारी किए जाएंगे।

अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि इस साल अनियमित मानसून के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि धीमी रहेगी।

मुद्रास्फीति पर, एसएंडपी ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उछाल का समग्र मुद्रास्फीति पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।

एसएंडपी ने कहा, "फिर भी मुद्रास्फीति आरबीआई के 4 प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है, जिससे पता चलता है कि दर चक्र बदलने में कुछ समय लगेगा।"

Next Story