Gayatri Joshi Accident: शाहरुख खान की एक्ट्रेस का हुआ कार एक्सीडेंट, इटली में कपल की मौत
Gayatri Joshi Accident: स्वदेस में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी एक्ट्रेस गायत्री जोशी बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं, हालांकि वो बिल्कुल ठीक हैं लेकिन इस कार एक्सीडेंट में एक कपल की मौत हो गई है
Gayatri Joshi Accident: स्वदेस में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी एक्ट्रेस गायत्री जोशी बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं, हालांकि वो बिल्कुल ठीक हैं लेकिन इस कार एक्सीडेंट में एक कपल की मौत हो गई है, जिसका इल्जाम एक्ट्रेस पर लग रहा है। बता दें कि गायत्री जोशी अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ इटली में हैं..जहां ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि गायत्री की कार लेम्बोर्गिनी ने कथित तौर पर एक फरारी कार को टक्कर मार दी, जिसमें स्विस दंपति की मौत हो गई।
सामने आया घटना का वीडियो
सामने आई जानकारी के मुताबिक गायत्री जोशी अपने पति विकास ओबेरॉय लग्जरी कारों की रेस कर रहे थे। उनकी कार के आगे और पीछे कई रेस कार चल रही थीं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आ रहा है। जिसमें देख सकते हैं कि सड़क पर एक के बाद एक लग्जरी कार चल रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की कार मिनी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश करती है और उनकी टक्कर फरारी से हो जाती है। जिसके बाद फरारी सीधा ट्रक में जा लगती है और ट्रक पलट जाता है। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद ही मौके पर फरारी में आग लग जाती है और मिनी ट्रक पलट जाता है। मामले पर एक्ट्रेस का स्टेटमेंट भी सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि वो और उनके पति बिल्कुल ठीक हैं। एक्ट्रेस ने फ्री प्रेस जर्नल से कहा कि ये दुखद हादसा कई कारों की टक्कर लगने से हुआ।
कौन हैं गायत्री जोशी
गायत्री ने साल 2004 की फिल्म स्वदेश से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था। इससे पहले वो 2000 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीत चुकी थी। अपनी पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस को कई अवार्ड मिले। हालांकि उन्होंने आगे फिल्मों में काम नहीं किया और साल 2005 में बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली। आज कपल के दो प्यारे-प्यारे बच्चे भी हैं।