Gas Cylinder Price: गैस सिलेंडर के दाम घटे, जानिए कीतने रूपए हुआ सस्ता, नई कीमतें आज से लागू
Gas Cylinder Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। कंपनी ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। अब सिलेंडर 24 रूपए सस्ता मिलेगा।

Gas Cylinder Price: नई दिल्ली। आयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीली सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 24 रूपए घटा दिये हैं। यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में किसी तरह की कोई छूूट नहीं दी गई है।
दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले 1747.50 रूपए थी, जो अब घटकर 1723.50 रूपए हो गई है। यह कटौती होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों के लिए राहत भरी है।
घरेलू एलपीजी गैस के दाम यथावत बने हुये हैं। मालूम हो कि आखिरी बार घरेलू एलपीजी गैस की कीमतों में 8 अप्रैल को 2025 को बदलाव हुआ था। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रूपए की कमी की थी।
मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,699 से घटकर 1,674.50 रुपए हो गई है। चेन्नई में घटकर 1,881 रुपए हो गया है, जो पहले 1,906 रुपए था। इसके अलावा कोलकाता में ये 1826 रुपये है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करके बदलाव करती है। कंपनी इन बदलाव के बाद ही इनकी कीमतों में कमी और बढ़ोतरी करते रहती है। इन कटौतियों से व्यवसायियों और उद्यमियों को बड़ राहत मिलती है।
