Garib Rath Train Fire News: धनतेरस के दिन बड़ा हादसा! गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, कई बोगियां जलकर ख़ाक
Garib Rath Train Fire News: धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुबह सुबह लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर - 12204 में अचानक आग लग (Amritsar–Saharsa Garib Rath Express train fire) गयी.

Garib Rath Train Fire News: धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुबह सुबह लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर - 12204 में अचानक आग लग (Amritsar–Saharsa Garib Rath Express train fire) गयी. ट्रेन के 19 नंबर बोगी में अचानक भीषण आग लगी. हालांकि हादसे में यात्री बाल-बाल बच गए.
AC बोगी में लगी आग
जानकारी के मुताबिक़, घटना सुबह करीब 7.30 बजे हुई है. हादसा पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. सहरसा जाने वाली अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन (नंबर - 12204) लुधियाना से दिल्ली जा रही थी. जैसे ही ट्रेन सरहिंद स्टेशन के करीब पहुंची इसी बीच 19 नंबर AC बोगी में आग लग गयी.
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका
धुएं के साथ आग की लपटें तेजी बढ़ने लगी. आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दी. धुएं के साथ आग की लपटें और ज्यादा बढ़ने लगी. जिसके नाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तत्काल ट्रेन को रोका. इसकी सूचना रेलवे और पुलिस की टीम को दी गयी.
यहाँ वहां भागे लोग
आग में धीरे धीरे दो और अन्य डब्बे को अपनी चपेट में ले लिया. रेलगाड़ी से उतरने के लिए लोगो में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही रेलवे, फायर बिग्रेड और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. यात्रियों को बोगी से उतारा गया. यात्री भी जान बचाने के लिए सामान छोड़ यहाँ वहां भागने लगे. इस अफरा तफरी में कई यात्री घायल बताये जा रहे हैं.
स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है पुलिस और रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गईं. स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी यात्री सुरक्षित बचा लिया गया हैं. हालांकि, एक महिला यात्री घायल हो गई हैं जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना किस वजह से हुई है इसकी जांच की जा रही है.
