Begin typing your search above and press return to search.

MP News Today : गुना में जमीन के नाम पर ग्रामीणों से 1.50 करोड़ की ठगी | NPG news

MP News Today : मध्य प्रदेश के गुना जिले में जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर लगभग डेढ़ सौ लोगों से 1.50 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। ग्रामीणों से ठगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक महिला वकील बताई जा रही है...

MP News Today : गुना में जमीन के नाम पर ग्रामीणों से 1.50 करोड़ की ठगी | NPG news
X

MP News 

By Manish Dubey

MP News Today : मध्य प्रदेश के गुना जिले में जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर लगभग डेढ़ सौ लोगों से 1.50 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। ग्रामीणों से ठगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक महिला वकील बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुना जिले की सीमा राजस्थान से लगी है। वहां के बारा जिले के छीपा बड़ौद के रहने वाले लगभग डेढ़ सौ लोगों से एक महिला वकील ने गुना जिले के बमोरी में जमीन दिलाने की बात कही। ग्रामीणों से कहा गया कि उन्हें 50 हजार देने पर 15 बीघा जमीन का पटटा मिल जाएगा।

महिला वकील के दलाल के तौर पर दो ग्रामीणों के झांसे में वहां के लोग आ गए और लगभग 140 लोगों ने जमीन का पटटा हासिल करने के लिए 50-50 हजार रुपए दिए।

ग्रामीणों का आरोप है कि उनसे एक पट्टे के तौर पर 50 हजार लिए गए। कई लोग तो ऐसे हैं, जिन्होंने तीन पट्टे के लिए डेढ़ लाख रुपए तक दिया है।

महिला वकील ने दो से चार दिन बाद ही एक किताब दी थी, जिसमें बाकायदा जमीन का खसरा नंबर, क्षेत्रफल आदि दर्ज था। उसमें राजस्व अधिकारियों के दस्तखत भी थे।

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें लगभग तीन साल से ज्यादा वक्त होने के बावजूद जमीन अब तक नहीं दी गई है।

ग्रामीणों की शिकायत पर कैंट थाने की पुलिस ने बताया है कि राजस्थान के कुछ लोगों के साथ जमीन के नाम पर फ्रॉड हुआ है, महिला वकील के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।

Next Story