Begin typing your search above and press return to search.

Amar Singh Chahal suicide: पंजाब के पूर्व IG अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, हालत गंभीर, कमरे से 16 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद, जांच शुरू

Amar Singh Chahal suicide: पंजाब के पूर्व IG अमर सिंह चहल ने पटियाला में खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस को 16 पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जांच जारी।

Amar Singh Chahal suicide: पंजाब के पूर्व IG अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, हालत गंभीर, कमरे से 16 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद, जांच शुरू
X
By Ragib Asim

Amar Singh Chahal suicide: पंजाब के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (IG) अमर सिंह चहल ने सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया। उन्होंने पटियाला में अपने आवास पर खुद को गोली मार ली जिसके बाद परिजनों और पुलिस की मदद से उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

सुसाइड नोट में साइबर फ्रॉड और मानसिक तनाव का जिक्र
पटियाला पुलिस ने बताया कि बरामद सुसाइड नोट 16 पन्नों का है। इसमें अमर सिंह चहल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी में फंसने का ज़िक्र किया है जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। नोट में यह भी लिखा है कि आर्थिक संकट के साथ-साथ वे लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है और नोट की जांच की जा रही है।
पहले भी विवादों में रहा नाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमर सिंह चहल का नाम 2015 में फरीदकोट के कोटकपूरा में हुए गोलीकांड से जुड़े मामले में भी सामने आ चुका है। उस वक्त सिख श्रद्धालु गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। फरवरी 2023 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एलके यादव की अगुवाई वाली विशेष जांच दल (SIT) ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और चहल समेत कई पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल थे।
पुलिस जांच जारी, स्वास्थ्य पर नजर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के सभी प हलुओं की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच के साथ-साथ यह भी देखा जा रहा है कि गोली कैसे चली और घटना के समय क्या हालात रहे थीं। उधर, डॉक्टरों की टीम अमर सिंह चहल की हालत पर नजर बनाए हुए है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story