Delhi NCR News: दिल्ली शराब घोटाला केस में नया ट्विस्ट, 5 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में ED का असिस्टेंट डायरेक्टर गिरफ्तार
Delhi NCR News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने ईडी (ED) के सहायक निदेशक पवन खत्री (Pawan Khatri) और एयर इंडिया के कर्मचारी दीपक सांगवान पर 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में एफआईआर दर्ज की है।
Delhi NCR News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने ईडी (ED) के सहायक निदेशक पवन खत्री (Pawan Khatri) और एयर इंडिया के कर्मचारी दीपक सांगवान पर 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में एफआईआर दर्ज की है।
सीबीआई ने अपनी एफआईआर में इन दोनों के साथ क्लेरिज होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के सीईओ विक्रमादित्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स और दो अन्य ईडी में यूडीसी नितेश कोहर और बीरेंद्र पाल सिंह को भी नामित किया है।
सीबीआई की कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक शिकायत पर शुरू की गई थी, जिसमें दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति घोटाले (Excise Policy Scam) की जांच के दौरान पाया कि मामले के आरोपी अमनदीप ढल्ल और उनके पिता बीरेंद्र पाल सिंह ने 5 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। अधिकारियों ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण वत्स को ईडी जांच में मदद की व्यवस्था करने के लिए रिश्वत दी गई थी।
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, प्रवीण वत्स ने बताया कि सांगवान ने दिसंबर 2022 में उसे खत्री से मिलवाया था। इसके बाद वत्स ने आरोपियों की सूची से ढल्ल का नाम हटाने के लिए दिसंबर 2022 में वसंत विहार में आईटीसी होटल के पीछे एक पार्किंग स्थल पर सांगवान और खत्री को 50 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया था। उन्होंने बताया कि ईडी ने अपनी जांच सीबीआई को सौंपी, जिसके आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया।