Begin typing your search above and press return to search.

Rahul Gandhi FIR News: धक्का मुक्की कांड में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, क्राइम ब्रांच करेगी जांच, अब क्या होगी कार्रवाई?

Rahul Gandhi FIR News: धक्का-मुक्की कांड को लेकर भाजपा नेता के शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

FIR On Rahul Gandhi
X

FIR On Rahul Gandhi

By Neha Yadav

Rahul Gandhi FIR News: संसद परिसर में धक्‍का-मुक्‍की मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. धक्का-मुक्की कांड को लेकर भाजपा नेता के शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. वहीँ दिल्ली पुलिस ने ये जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है.

राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक़, बीजेपी नेताओं ने संसद परिसर में धक्‍का-मुक्‍की मामले को लेकर संसद मार्ग थाने में शिकायत दी थी. बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश से लेकर भारतीय न्याय संहिता की 6 अन्य गंभीर धाराओं में शिकायत दी थी.इस मामले में अब दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालाँकि हत्या की कोशिश की धारा 109 नहीं जोड़ी गयी है.

क्राइम ब्रांच करेगी जांच

राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 117,125, 131,3(5) के तहत FIR दर्ज किया गया है. धारा 115 में स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, धारा 117 में गंभीर चोट , धारा 125 में दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना, धारा 131 में आपराधिक बल का प्रयोग, धारा 351 में आपराधिक धमकी और धारा 3(5) में सामान्य उद्देश्य से काम करना शामिल है. वहीँ अब दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम राहुल गाँधी के खिलाफ FIR पर आगे जांच करेगी. राहुल गांधी को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने के मामले पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का कहना है "पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाए हैं. वे नई FIR लाते हैं और झूठ बोलते हैं. यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है. " राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने से कांग्रेस में काफी आक्रोश है. मिली जानकारी के मुताबिक़, कांग्रेस ने भी भाजपा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. कांग्रेस का कहना है उनके नेताओं को भी चोट लगी है.इसी को लेकर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है. मल्लिकार्जुन खरगे का आरोप है उन्हें भी चोट लगी है. साथ ही जांच की मांग करते हुये कहा, "घटना की जांच का आदेश देने का आग्रह करता हूं जो न केवल मुझ पर व्यक्तिगत रूप से बल्कि विपक्ष के नेता, राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष पर भी हमला है. "

क्या है मामला

दरअसल, मंगलवार को राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया था. अमित शाह के इस बयान से बवाल मच गया है. शाह के बयान को अंबेडकर का अपमान करार देते हुए मांफी की मांग कर रही है. इसी को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च निकाला गया था और संसद के 'मकर द्वार' पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

दो भाजपा संसद घायल

इसी बीच संसद भवन परिसर में जमकर धक्का मुक्की हुई. जिसमे कथित तौर पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के धक्का देने से बीजेपी के दो सांसद प्रताप सिंह सारंगी और फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सांसद मुकेश राजपूत गम्भीर रूप से घायल हो गए .प्रताप सिंह सारंगी के सिर में चोट लगी है. उनको कई पट्टियां लगाई गईं. साथ उनके सिर में दो टांके पर भी पड़े हैं. वहीँ सांसद मुकेश राजपूत को ICU में रखा गया था. दोनों सांसद डॉक्टर की निगरानी में हैं. घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान समेत भाजपा के कई बड़े नेता उनसे मिले पहुंचे थे.

राहुल गाँधी ने दी सफाई

धक्काकाण्ड को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है. यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है...मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं."


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story