Begin typing your search above and press return to search.

जमीन कब्जाने के आरोपी पूर्व BSP विधायक और उनके बेटे पर दर्ज हुआ मुकदमा

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी, उनके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है...

जमीन कब्जाने के आरोपी पूर्व BSP विधायक और उनके बेटे पर दर्ज हुआ मुकदमा
X

Ghaziabad News 

By Manish Dubey

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी, उनके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा अदील यामीन उर्फ राजा दीवान ने गाजियाबाद के थाना मसूरी में दर्ज कराया है। इसमें पूर्व विधायक असलम चौधरी, उनके पुत्र शाहनवाज, उमरी सहित करीब 20-25 अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं।

अदील यामीन के अनुसार, 6 जुलाई को शाहनवाज कुछ लोगों के साथ उनकी पुश्तैनी जमीन में घुस आया और कब्जा करने लगा। सूचना पर अदील यामीन मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोन करके पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने पर शाहनवाज अपने साथियों सहित वहां से भाग गया।

अदील यामीन ने कहा कि आरोपियों ने भागते वक्त उन्हें हत्या करके लाश नहर में फेंकने की धमकी भी दी थी। अदील ने पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है। पीड़ित परिवार के अनुसार, पूर्व विधायक का परिवार जमीन पर कब्जा या 2 करोड़ रुपए रंगदारी मांग रहा है।

इस मामले में मसूरी थाना पुलिस ने 3 अक्टूबर की रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले में पूर्व विधायक असलम चौधरी का कहना है कि मेरे बेटे ने आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए जमीन अदील यामीन से खरीदी थी। रजिस्ट्री के वक्त विक्रेता ने कुछ गड़बड़ी कर दी। इस मामले में मेरे बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस उसमें चार्जशीट भी लगा चुकी है। उसी की रंजिश में दूसरे पक्ष ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।

Next Story