Begin typing your search above and press return to search.

69th Filmfare Awards: गुजरात सरकार और फिल्मफेयर के बीच हुआ विशेष समझौता, पढ़ें डिटेल्स

Filmfare Awards 2024: गुजरात सरकार 2024 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 69वें संस्करण की मेजबानी करेगी और उसके पर्यटन निगम ने राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने तथा इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी करने के लिए ‘वर्ल्डवाइड मीडिया’ के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

69th Filmfare Awards: गुजरात सरकार और फिल्मफेयर के बीच हुआ विशेष समझौता, पढ़ें डिटेल्स
X
By S Mahmood

Filmfare Awards 2024: गुजरात सरकार 2024 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 69वें संस्करण की मेजबानी करेगी और उसके पर्यटन निगम ने राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने तथा इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी करने के लिए ‘वर्ल्डवाइड मीडिया’ के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर में बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ‘टाइम्स ग्रुप’ के प्रबंध निदेशक विनीत जैन की मौजूदगी में ‘टूरिज्म कॉरपोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड’ (टीसीजीएल) और मनोरंजन तथा लाइफ स्टाइल क्षेत्र की कंपनी डब्ल्यूडब्ल्यूएम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात भारत के हिंदी भाषी फिल्म उद्योग की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए पहली बार इस वार्षिक पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेगा और इसके जरिए फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य का प्रचार किया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अपने आप को फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे उपयुक्त राज्य के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे गुजरात के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, 2024 की मेजबानी एक और उपलब्धि होगी। जैन ने कहा कि गुजरात में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन करने का उद्देश्य न केवल गुजरात पर्यटन को बढ़ावा देना बल्कि राज्य की फिल्म पारिस्थितिकी को मजबूत करना भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात ने विनिर्माण पावरहाउस के रूप में पहले ही एक जगह बनायी है और यह साझेदारी ‘सॉफ्ट पावर’ के छत्रप के रूप में उसकी स्थिति मजबूत करेगी तथा दुनियाभर के प्रोडक्शन हाउस के लिए सबसे पसंदीदा स्थल के रूप में राज्य का कद भी बढ़ाएगी।’’ जैन ने कहा, ‘‘हम मिलकर एक सकारात्मक बदलाव लाने तथा आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मनोरंजन उद्योग के प्रभावशाली मंच का इस्तेमाल कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि फिल्म पुरस्कारों का आयोजन करने से गुजरात में कला, संस्कृति और फिल्म उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे उसका चहुंमुखी विकास होगा। जैन ने कहा कि डब्ल्यूडब्ल्यूएम 2024 की शुरुआत में गुजरात में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन करेगा। गुजरात सरकार ने कहा कि फिल्म उद्योग ने राज्य की 2022 ‘सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी’ को लेकर काफी उत्साह दिखाया है और वह फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य की ओर आकर्षित हुआ है। मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि राज्य में ऐसा प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह आयोजित करने से बड़ी संख्या में मशहूर हस्तियां, फिल्म निर्माता और पेशेवर गुजरात आएंगे।

Next Story