Begin typing your search above and press return to search.

FASTag Toll Payment Rule: 1 अप्रैल के बाद नहीं चलेगा कैश! हाईवे पर सफर से पहले जान लें नया FASTag नियम, वरना हो सकती है परेशानी

FASTag Toll Payment: नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ा बदलाव। 1 अप्रैल से टोल प्लाजा पर कैश पेमेंट पूरी तरह बंद, सिर्फ FASTag और UPI मान्य होंगे।

FASTag Toll Payment Rule: 1 अप्रैल के बाद नहीं चलेगा कैश! हाईवे पर सफर से पहले जान लें नया FASTag नियम, वरना हो सकती है परेशानी
X

Photo Edit by:npg.news

By Ragib Asim

FASTag Toll Payment: देश के नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों के लिए ये खबर गेमचेंजर होने वाली है। अगर आप अब तक टोल प्लाजा पर कैश देने के आदी रहे हैं तो आदत बदलने का वक्त आ गया है। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि 1 अप्रैल से देशभर के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर नकद टोल भुगतान पूरी तरह बंद किया जा रहा है। यानी अब हाईवे पर सफर करते वक्त FASTag या UPI के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचेगा। सरकार का दावा है कि इससे सफर तेज होगा जाम कम होंगे और ईंधन की भी बचत होगी।

1 अप्रैल से क्या बदलने वाला है?

टोल प्लाजा पर दिखने वाली कैश लेन अब इतिहास बनने जा रही हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बड़े फैसले की पुष्टि की है। उनके मुताबिक डिजिटल इंडिया की दिशा में ये एक जरूरी कदम है। पहले UPI पेमेंट को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था लेकिन लोगों की तरफ से मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद सरकार ने इसे देशभर में लागू करने का फैसला किया है।

जाम की असली वजह और सरकार का समाधान

दरअसल टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम की सबसे बड़ी वजह मैन्युअल कैश वसूली थी। कई बार देखा गया कि FASTag होने के बावजूद ड्राइवर कैश लेन में लग जाते थे। खासकर त्योहारों, वीकेंड या पीक ऑवर्स में यही आदत लंबी कतारों में बदल जाती थी।

अब कैशलेस सिस्टम लागू होने के बाद गाड़ियों को बार-बार रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। FASTag या UPI से भुगतान होते ही गाड़ी सीधे आगे बढ़ सकेगी। यानी सफर ज्यादा स्मूद और बिना झंझट के होगा।

ईंधन और प्रदूषण पर भी पड़ेगा असर

सरकार का कहना है कि टोल पर बार-बार ब्रेक लगाने और दोबारा गाड़ी स्टार्ट करने से फ्यूल की भारी बर्बादी होती है। इससे न सिर्फ ड्राइवर की जेब पर असर पड़ता है बल्कि प्रदूषण भी बढ़ता है। कैशलेस टोल सिस्टम से गाड़ियों का मूवमेंट स्मूथ बना रहेगा। जानकारों की मानें तो इससे फ्यूल कंजम्पशन घटेगा और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

अगर FASTag या UPI नहीं है तो?

अब सोचिए अगर आपके पास FASTag नहीं है तो क्या होगा? जवाब है हाईवे पर एंट्री मुश्किल हो सकती है। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि FASTag के बिना चलने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इसलिए अगर आप नियमित तौर पर हाईवे पर सफर करते हैं तो FASTag एक्टिव रखना और UPI बैकअप तैयार रखना ही समझदारी है।

यानी 1 अप्रैल के बाद नेशनल हाईवे पर सफर पूरी तरह डिजिटल होने जा रहा है। शुरुआत में थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन लंबे वक्त में ये फैसला ड्राइवरों के लिए ही फायदेमंद साबित होगा।

अगर आप भी हाईवे ट्रैवल करते हैं तो अभी से तैयारी कर लीजिए क्योंकि कैश का दौर अब खत्म होने वाला है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story