Begin typing your search above and press return to search.

Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प, ड्रोन से दागे जा रहे आंसू गैस के गोले

Farmer Protest, Delhi Chalo Protest : पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है। दरअसल, यहां पर पथराव के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ दिए हैं। जिससे हालात बिगड़ गए हैं।

Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प, ड्रोन से दागे जा रहे आंसू गैस के गोले
X
By Ragib Asim

Farmer Protest, Delhi Chalo Protest : पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर होते हुए किसान आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक से हंगामा शुरू हो गया। प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा पथराव किए जाने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ दिए। पुलिस के एक्‍शन से किसान और भी ज्‍यादा भड़क गए और उनकी पुलिस से झड़प शुरू हो गई। बता दें कि, किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनज़र दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। यहां पर कंटीले तारों की बैरीकेडिंग की गई है और बड़ी संख्या मे पुलिस फोर्स तैनात है। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसनों की हर गतिविधि पर ड्रोन से भी नजर भी रखी जा रही है। इन सबके बीच रजोकरी बॉर्डर पर भीषण जाम की स्थिति बनी है।

केन्द्र सरकार से वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने आज दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसानों के कूच औऱ पिछली बार के किसान आंदोलन के समय हुए बवाल को देखते हुए दिल्ली पुलिस दिल्ली मे धारा 144 लगा रखी है। दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रशासन का कहना है कि, किसी भी स्थिति मे किसान दिल्ली में प्रवेश न कर पाएं इसके लिए दिल्ली पुलिस ने हर तरह की व्यवस्था कर रखी है।

शंभू बॉर्डर पर हाहाकार मचने के बाद रजोकरी बॉर्डर पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है। गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाली सड़क रजोकरी बॉर्डर पर भारी संख्या मे दिल्ली पुलिस तैनात है। साथ ही आधी सड़क बैरीकेडिंग व कंटीले तारों से घिरी है। बड़े बड़े डंपर मे मिट्टी भरे हुए हैं, क्रेन खड़ी है एवं ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। कहा जा रहा है कि, हर स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस की पूरी तैयारी है। इस पर साउथ वेस्ट डीसीपी रोहित मीणा भी नजर बनाए हुए हैं।




Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story