Begin typing your search above and press return to search.

Faridabad Suicide News: आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी... 4 बेटों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया पिता, मरने से पहले बच्चों को ले गया घुमाने, फिर

Faridabad Suicide News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जिसे सुन किसी के भी रोंगटे ख़राब हो जाये. एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.

Faridabad Suicide News: आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी... 4 बेटों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया पिता,
X

Faridabad Suicide News

By Neha Yadav

Faridabad Suicide News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जिसे सुन किसी के भी रोंगटे ख़राब हो जाये. एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.

क्या है मामला

यह मामला पूरा मामला बल्लभगढ़ क्षेत्र का है. मृतक 45 वर्षीय मनोज महतो फरीदाबाद की लक्ष्मण कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था. उसकी पत्नी का नाम प्रिया है. उनके चार बच्चे पवन (10 साल), करु (9 साल), मुरली (5 साल) और छोटू (3 साल) है. मनोज महतो मूल रूप से बिहार के लखीसराय के गांव तारतर बरहिया का रहने वाला है. मनोज का पत्नी प्रिया से अनबन चलता रहता था. उसे शक था उसकी पत्नी का किसी से अवैध सम्बन्ध है. इसी को लेकर दोनों का झगड़ा होता रहता था.

पिता ने चार बच्चों संग दी जान

इसी को लेकर मनोज महतो ने खौफनाक कदम उठा लिया. मंगलवार दोपहर को अपने चारों को घुमाने के लिए लेकर गया. उसने बच्चों को बच्चों को कोल्ड ड्रिंक्स के साथ चिप्स व पकोड़े दिलाये. उसके बाद बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर लेकर गया. वहां बच्चों को साथ बैठाकर खिलाया-पिलाया. जैसे ही दोपहर करीब 12:55 बजे पर मुंबई सेंट्रल से चलकर अमृतसर जाने वाली 12903 गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस ट्रेन बल्लभगढ़ स्टेशन पहुंचने वाली थी. मनोज अपने कंधे पर दो बच्चों को बैठाकर और दो का हाथ पकड़कर स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पहले सुभाष कॉलोनी के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के किनारे चलने लगा. लोको पायलट ने दूर से कई बार हॉर्न बजाया लेकिन उसने नहीं सूना और जैसे ही ट्रेन नजदीक आयी वो उसने बच्चों को कसकर पकड़ा और ट्रेन के सामने कूद गया.

हर तरफ बिखड़े शव के टुकड़े

ट्रेन की चपेट में आने से पांचों की मौके पर ही मौत हो गई, और उनके शरीर के टुकड़े ट्रैक पर बिखर गए. लोको पायलट ने इसकी सूचना तुरंत जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची. शवों को रेलवे ट्रैक से हटाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया. मृतक की जेब से जीआरपी पुलिस को एक चिट्टी मिली. उस पर मोबाइल नंबर लिखा था. जब पुलिस ने उस पर फोन किया तो कॉल उनकी पत्नी ने फोन उठाया. और घटना की सूचना दी.

पत्नी पर अफेयर का था शक

मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. उसने बताया कि उसके पति को उस पर किसी के साथ संबंध होने का संदेह था. क्योंकि वह अपने एक चचेरे भाई से फोन पर बात करती थी. वह कभी-कभार अपने मायके में बात करती थी. लेकिन उसका पति शक करता था. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story