Begin typing your search above and press return to search.

AI है बहुत ख़तरनाक! अचानक ही बनाई बहन-भाई की अश्लील तस्वीरें; Video वायरल होने के डर से युवक ने दी जान, जानें पूरा मामला

AI है बहुत ख़तरनाक! अचानक ही बनाई बहन-भाई की अश्लील तस्वीरें; Video वायरल होने के डर से युवक ने दी जान, जानें पूरा मामला
X

Faridabad News

By Ashish Kumar Goswami

नई दिल्ली। आज के डिजिटल और AI के ज़माने में जहाँ काम आसान हुए हैं, वहीं अपराध का तरीका भी बदल गया है। टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल अब लोगों की जान ले रहा है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है। यहाँ एक 19 साल के कॉलेज छात्र ने AI से बनी अश्लील फोटो और वीडियो के ज़रिए हो रही ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना फरीदाबाद के ओल्ड थाना क्षेत्र की बसेलवा कॉलोनी की है। जहाँ राहुल नाम का युवक DAV कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र था। करीब दो हफ़्ते पहले किसी ने उसका मोबाइल फ़ोन हैक कर लिया था। हैक करने वाले ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल करके राहुल और उसकी बहनों की अश्लील (न्यूड) तस्वीरें और वीडियो बना ली थीं और व्हाट्सएप पर इन फ़र्ज़ी तस्वीरों और वीडियो को भेज कर राहुल से 20 हज़ार रुपये की माँग कर रहे थे। जिससे परेशान होकर राहुल ने आत्महत्या का रास्ता अपना लिया।

राहुल के पिता ने बताया कि, पिछले 15 दिनों से राहुल का व्यवहार बिल्कुल बदल गया था, वह चुपचाप रहता था और ठीक से खाना भी नहीं खाता था। बीते शनिवार शाम करीब 7 बजे राहुल ने अपने कमरे में सल्फास की गोलियां खा लीं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

राहुल की मौत के बाद जब उसके पिता ने उसका मोबाइल चेक किया तो सारा मामला सामने आया। मोबाइल में साहिल नाम के युवक के साथ लंबी चैटिंग मिली। चैट में साहिल ने राहुल की अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर पैसों की माँग की थी और धमकी दी थी कि, पैसे न देने पर सब वायरल कर देगा। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि साहिल ने चैट में राहुल को आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले शब्द भी लिखे थे, जिसमें यहाँ तक बताया था कि, किस चीज़ के सेवन से उसकी मौत हो सकती है।

इसके बाद राहुल के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। वहीं, जाँच में अब राहुल का एक जान-पहचान वाला युवक नीरज भारती भी सामने आया है। दोनों आरोपी अभी फ़रार हैं, जिनकी पुलिस अभी तलाश कर रही है। ओल्ड थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने कहा है कि यह साइबर अपराध और AI के ग़लत इस्तेमाल का एक गंभीर उदाहरण है, और पुलिस तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Next Story