Begin typing your search above and press return to search.

Fake Judge News: फर्जी जज का फर्जी कोर्ट… जज बनकर नकली कोर्ट चला रहा था शख्स, फेक ऑर्डर पास कर हड़प ली अरबों की सरकारी जमीन

Fake Judge News: गुजरात से अजीबगरीब मामला सामने आया है. यहाँ फर्जी कोर्ट और जज का पर्दाफाश हुआ है. एक वकील जज बनकर पिछले कई साल से फर्जी कोर्ट चला रहा था.

Fake Judge News: फर्जी जज का फर्जी कोर्ट… जज बनकर नकली कोर्ट चला रहा था शख्स, फेक ऑर्डर पास कर हड़प ली अरबों की सरकारी जमीन
X
By Neha Yadav

Fake Judge News: अहमदाबाद: अब तक फर्जी पुलिस वाली फर्जी अधिकारी के बारे सुना ही होगा लेकिन गुजरात से अजीबगरीब मामला सामने आया है. यहाँ फर्जी कोर्ट और जज का पर्दाफाश हुआ है. एक वकील जज बनकर पिछले कई साल से फर्जी कोर्ट चला रहा था.

वकील चला रहा था नकली कोर्ट

जानकारी के मुताबिक, मामला अहमदाबाद का है. अहमदाबाद सिविल कोर्ट के सामने ही एक फर्जी कोर्ट चलाया जा रहा था. ये फर्जी कोर्ट काफी समय से चल रही थी. पेशे से वकील मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन जज बनकर पिछले पांच से साल से कोर्ट चला रहा था. आरोपी वकील ने कई मामला में पास किये. इतना ही नहीं उसने अरबों की विवादित जमीनों से जुड़े मामले में कई ऑर्डर पास किए. इनमें से कुछ ऑर्डर डीएम ऑफिस तक पहुंच गए.

ऐसे हुआ खुलासा

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वकील मॉरिस क्रिश्चन से जुड़ा एक केस अहमदाबाद सिटी सेशंस कोर्ट के जज के पास पहुंचा. फिर कोर्ट के रजिस्ट्रार हार्दिक देसाई ने फर्जी कोर्ट और नकली जज को लेकर आरोपी मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन के खिलाफ अहमदाबाद के कारंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. मामले को गभीरता से लेते हुए पुलिस इसकी जांच में जुट गयी. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 170, 419, 420, 465, 467 और 471 के तहत केस दर्ज किया है.

वहीँ कोर्ट के जज जे.एल. चौटिया ने पुलिस को मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया. जांच के बाद पुलिस ने मॉरिस क्रिश्चन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने फर्जी कोर्ट में रखे कंप्यूटर, सीपीयू और अन्य सामान को जब्त कर किया गया है. बताया जा रहा उसके खिलाफ पहले से एक केस दर्ज है. इतना ही नहीं उसने धोखाधड़ी कर करीब 100 एकड़ सरकारी जमीन अपने नाम कर ली. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story