Begin typing your search above and press return to search.

Puja Khedkar controversy: फिर विवादों में घिरीं फर्जी IAS पूजा खेडकर! मां पर लगा ये नया संगीन आरोप! किडनैप ट्रक ड्राइवर घर से बरामद, जानिए पूरा मामला

Puja Khedkar controversy: बर्खास्त ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर एक बार फिर विवादों में फंसती नाजर आ रही हैं। इस बार मामला और भी चौंकाने वाला है।

Puja Khedkar controversy: फिर विवादों में घिरीं फर्जी IAS पूजा खेडकर! मां पर लगा ये नया संगीन आरोप! किडनैप ट्रक ड्राइवर घर से बरामद, जानिए पूरा मामला
X
By Ragib Asim

Puja Khedkar controversy: बर्खास्त ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर एक बार फिर विवादों में फंसती नाजर आ रही हैं। इस बार मामला और भी चौंकाने वाला है। पूजा खेडकर और उनकी मां मनोरमा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर उसे अपने पुणे वाले घर में छिपाकर रखा था। पुलिस ने किडनैप ड्राइवर को घर से बरामद कर लिया है और अब मां-बेटी दोनों सवालों खेरे में है। आइए, जानते हैं पूरा मामला क्या है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 13 सितंबर 2025 की शाम की है। नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी में रहने वाला 22 साल का प्रहलाद कुमार अपना मिक्सर ट्रक लेकर ऐरोली की तरफ जा रहा था। शाम करीब 7 बजे मुलुंड-ऐरोली मार्ग के एक सिग्नल पर उसकी ट्रक को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। गाड़ी का नंबर था MH 12 RT 5000। प्रहलाद के मुताबिक, टक्कर मारने के बाद कार से उतरे दो लोग उसे जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए। एक पल के लिया प्रहलाद को समझ ही नहीं आया कि अचानक ये सब कैसे हो गया?

प्रहलाद के परिवार की शिकायत पर हुई कार्रवाई

प्रहलाद के परिवार की शिकायत पर रबाले पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब संदिग्ध कार की तलाश शुरू की तो सुराग पुणे तक जा पहुंचा। सहायक पुलिस निरीक्षक खरात की टीम ने जब कार का सुराग लगाया तो वो पूजा खेडकर के घर पर खड़ी मिली। कार बरामद करने के बाद पुलिस ने उसके भीतर से ही अपहृत चालक प्रहलाद को भी सुरक्षित आजाद कजरवा दिया ।

इस दौरान पुलिस की टीम सामना पूजा की मां मनोरमा खेडकर से हुआ। आरोप है कि उन्होंने पुलिस से ना सिर्फ बदतमीजी की बल्कि दरवाजा खोलने से भी इनकार कर दिया। काफी बहस के बाद पुलिस अपने मकसद में कामयाब हो ही गई। अब पुलिस ने मनोरमा खेडकर को रबाले पुलिस स्टेशन बुलाया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से चल रही है। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर एक ट्रक ड्राइवर को अपहरण कर उनके घर में क्यों रखा गया?

खेडकर की मां जा चुकी हैं जेल

पिछले साल जुलाई में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मनोरमा एक किसान को बंदूक दिखाकर धमकाते नजर आई थीं। घटना 2023 में पुणे के मुलशी तालुका की थी, जिसमें मनोरमा और उनके पति दिलीप ने एक किसान की जमीन कब्जाने की कोशिश की और बंदूक दिखाई थी। मामले में केस दर्ज होने के बाद मनोरमा फरार थीं, जिन्हें कई दिन बाद रायगढ़ के होटल से पकड़ा गया। उनको 14 दिन की जेल हुई। हालांकि, बाद में जमानत मिल गई।

क्या है पूजा खेडकर का विवाद?

पिछले साल पूजा खेडकर और उनका परिवार काफी चर्चा में था। पूजा महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की IAS अधिकारी थीं, जिन्होंने UPSC परीक्षा में 841 रैंक हासिल की थी। पुणे में सहायक कलेक्टर की तैनाती के दौरान अपनी विशेष मांगों के कारण विवादों में घिर गईं। बाद में जांच हुई तो पता चला कि उन्होंने विकलांगता और OBC का फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर नौकरी पाई। जांच के बाद उनको सितंबर में बर्खास्त कर दिया गया और उनके खिलाफ FIR हुई।

खेडकर परिवार का परिचय?

मनोरमा अहमदनगर के भालगांव की निर्वाचित सरपंच रही हैं। उनके पति दिलीप राव खेडकर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) में आयुक्त थे। दिलीप ने वंचित बहुजन आघाड़ी के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। मनोरमा के पिता जगन्नाथराव बुधवंत भी IAS थे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story